अमरावतीमहाराष्ट्र

राशनकार्ड पर नि:शुल्क साडी, होली तक करना होगा वितरण

अंत्योदय राशनकार्ड धारकों को लाभ

अमरावती/दि.03– कप्टिव योजना के तहत जिले के 1 लाख 27 हजार 465 अंत्योदय राशनकार्ड धारकों को प्रत्येकी एक नि:शुल्क साडी का वितरण आपूर्ति विभाग की तरफ से किया जाने वाला है. राशन दुकान से होली तक इन साडियों का वितरण होने वाला है. इस संबंध में अन्न व नागरी आपूर्ति विभाग ने 25 जनवरी को जिला आपूर्ति विभाग को आदेश दिए हैं.

अंत्योदय राशनकार्ड धारकों को इसके बाद हर वर्ष नि:शुल्क साडी राशन दुकान के माध्यम से वितरित की जाने वाली है. इस योजना के लिए राज्य यंत्रमाग महामंडल की नोडल संस्था के रुप में नियुक्ति की गई है और महामंडल व्दारा अंत्योदय राशनकार्ड धारक परिवार की सूची के मुताबिक साडियों के गठ्ठे तैयार कर प्रत्येक तहसील के राशन दुकान में पहुंचाए जाने वाले हैं. यह सभी प्रक्रिया ऑनलाइन दर्ज रहेगी, ऐसा जिला आपूर्ति विभाग ने कहा. 26 जनवरी गणतंत्र दिवस से 24 मार्च होली के दौरान इन सभी लाभार्थी परिवार को प्रत्येकी एक साडी दी जाने वाली है.

* 1.28 लाख परिवार को नि:शुल्क साडी
अंत्योदय राशनकार्ड धारक परिवार में प्रत्येकी एक नि:शुल्क साडी का वितरण संबंधित राशन दुकान से होली तक होने वाला है. जिले में इस योजना पर जल्द अमल किया जाएगा.
– निनाद लांडे,
जिला आपूर्ति अधिकारी

Back to top button