महाराष्ट्र दिवस पर होगा राशन दुकानों से मुफ्त साडी वितरण
अंत्योदय के 1.28 लाख लाभार्थियों को मिलेेगा लाभ

अमरावती/दि.25– जिले के 1.28 लाख अंत्योदय राशन कार्डधारकों को इस वर्ष होली पर राशन दुकानों से निशुल्क साडी नहीं मिली है, परंतु अन्य जिलो में साडियों का निशुल्क वितरण हो चुका है. जिसके चलते जिले के लाभार्थियों में काफी हद तक नाराजी चल रही है. आखिरकार अब जिले की कुछ तहसीलों के गोदामों में साडियां उपलब्ध हो गई है. जिसके चलते 1 मई को महाराष्ट्र दिवस का औचित्य साधते हुए निशुल्क साडी वितरण का मुहूर्त तय किए जाने की जानकारी सामने आई है.
गत वर्ष चुनावों की पार्श्वभूमि पर जिले के 1,28,112 अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को एक-एक साडी निशुल्क दी गई थी, साथ ही प्रति वर्ष इन लाभार्थी परिवारों को एक साडी निशुल्क दिए जाने की घोषणा की गई थी. परंतु इस वर्ष होली बीत जाने के बावजून भी राशन दुकानों से संबंधित लाभार्थियों को निशुल्क साडी नहीं मिली है. जबकि आसपास के कुछ जिलो में राशन दुकानों के जरिए निशुल्क साडियों का वितरण किया जा चुका है. जिसके चलते जिले के नागरिकों में अच्छी-खासी नाराजगी देखी जा रही है. लेकिन अब जिले की कुछ तहसीलों के गोदामों में साडियों की आपूर्ति हो गई है. साथ ही शेष तहसीलों में भी जल्द ही आपूर्ति हो जाएगी, ऐसी जानकारी जिला आपूर्ति विभाग द्वारा दी गई है.
* पर्व एवं त्यौहारो पर मिलनेवाला ‘आनंदाचा शिधा’ कब?
अंत्योदय व प्राधान्य गट के राशन कार्डधारकों को राशन दुकानों से मात्र 100 रुपए में ‘आनंदाचा शिधा’ नामक राशन कीट दी जाती है. गत वर्ष श्रीराम नवमी व डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती के निमित्त आनंदाचा शिधा का वितरण किया गया था. परंतु अब शायद सरकार इसे भूल चुकी है.
* अंत्योदय राशन कार्डधारकों को राशन दुकानों के जरिए निशुल्क साडी मिलनी है. जिसके लिए कुछ तहसीलों के गोदामों में साडियां उपलब्ध करा दी गई है. जिनका जल्द ही वितरण किया जाएगा.
– निनाद लांडे
डीएसओ
* जिला स्थिति
अंत्योदय राशनकार्ड धारक – 1,28,207
प्राधान्य गट के राशनकार्ड धारक – 3,74,336