गजानन महाराज भक्त सेवा मंडल की नि:शुल्क शेगांव बस सेवा
श्रद्धालु दर्शन के लिए शेगांव रवाना, ऑनलाइन ग्रंथ पारायण में भक्त हुए शामिल
अमरावती / दि. २५ -नया कॉटन मार्केट-सहकार नगर परिसर स्थित गजानन महाराज भक्त सेवा मंडल द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी संत गजानन महाराज के भक्त परिवार सदस्यों के लिए नि:शुल्क बस सेवा उपलब्ध करवाई गई. संत गजानन महाराज के भक्त सभी ओर है. संतकवि श्री दासगणू महाराज ने पूज्य गजानन महाराज की जीवनी, उनका कार्य, चमत्कार और साक्षात्कार दिखानेवाला श्री गजानन विजय ग्रंथ लिखा. अनेक भक्त विजय ग्रंथ का श्रद्धापूर्वक पठन करते है. इसी श्रृंखला में गुरुवार २४ नवंबर को विधायक सुलभा खोडके की मुख्य उपस्थिति में निशुल्क बस शेगांव दर्शन यात्रा के लिए रवाना हुई. श्री संत गजानन महाराज पारायण ग्रुप द्वारा आयोजित इस उपक्रम दौरान सर्वप्रथम विधायक सुलभा खोडके हाथों संत गजानन महाराज की प्रतिमा का पूजन किया गया. इस अवसर पर सभी गजानन महाराज भक्त परिवार सदस्यों ने शेगांव निवासी सद्गुरु संत गजानन महाराज की जय का उद्घोष किया. संत गजानन महाराज पारायण ग्रुप-आयोजन समिती-गजानन महाराज भक्त सेवा मंडल के इस उपक्रम को विधायक खोडके ने शुभकामनाएं दी. इस समय सुलभा खोडके व यश खोडके ने श्री की प्रतिमा के समक्ष नतमस्तक होकर ब्रह्मांडनायक का आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर ऋतुराज राऊत, अरूण निंबालकर,गजानन तवर, आशिष ठाकरे, लाला तिवारी, शामभाऊ साबले,अरुण कालबांडे, अजय साहू,मनोज जायले,अविनाश पारडे, पूर्व नगरसेवक-भूषण बनसोड, ज्ञानेश्वर निर्मल, मामासाहेब निर्मल, राजा कुचे, पंजाबराव तायडे, ज्योती चुडे, उज्वला इसल, प्रीती गिरमकर, वर्षा निंबालकर, मेसरे, रंजना चौधरी, शिवानी चौधरी, सविता कदम, शोभा टवलारकर,शिला शिरभाते, अरुणा शिरभाते, शुभांगी काले, योगिता पाथरे, वैष्णवी पाथरे, प्रियंका गीते आदि सहित समिति के सदस्य व भक्तगण उपस्थित थे.