अमरावतीमहाराष्ट्र

दो ठेकेदारो के गुटो में जमकर फ्री स्टाईल

मनपा परिसर हुआ पुलिस छावनी में तब्दील

* एक गुट पर मामला दर्ज, 9 गिरफ्तार
अमरावती/दि.26– मनपा में दो ठेकेदारो के गुटो में अचानक जमकर फ्री स्टाईल होने लगी. इस कारण मनपा कुश्ती का अखाडा बन गया था. घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को मिलते ही पुलिस दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा और कुछ ही समय में मनपा परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. दोनों गुटो में हुई फ्री स्टाईल को देखने के लिए मनपा में नागरिको की भारी भीड जमा हो गई थी. विशेष यानि यही फ्री स्टाईल सोमवार की शाम को भी होने की चर्चा थी. पुलिस ने इस प्रकरण में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.
मंगलवार 25 जून को सुबह 10 बजे मनपा में सभी कामकाज नियमित रुप से शुरु था. ऐसे में साफसफाई ठेकेदारो के पिछले 7-8 माह से बिल न निकाले जाने के कारण सफाई ठेकेदार मनपा आयुक्त को मिलने के लिए जा रहे थे तब एक ठेकेदार ने उनसे इस संदर्भ में पूछताछ की. शहर में साफसफाई न होती रहने से बिल किसलिए, ऐसा प्रश्न दूसरे ठेकेदार द्वारा किए जाते ही दोनों ठेकेदारो में जमकर विवाद शुरु हो गया. मनपा परिसर में स्थित बैंक के सामने हुई यह फ्री स्टाईल छुडाने का अनेक लोगों ने प्रयास किया. बडी आवाज और हाथो में लाठियां रहने से घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई. पुलिस उपनिरीक्षक अजय जाधव, राणाप्रताप यादव, दीपक श्रीवास, प्रशांत भोंडे, मंगेश दिघेकर आदि का दल तत्काल मनपा में पहुंच गया. दोनों ठेकेदार एक-दूसरे के साथ गालीगलौच करते देख पुलिस ने दोनों को कब्जे में लिया. कुछ समय के लिए मनपा परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था. वहीं दूसरी तरफ इस फ्री स्टाईल को देखने के लिए नागरिको की भारी भीड जमा हो गई थी. पुलिस ने साफसफाई ठेकेदार संजय माहुलकर सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया. पश्चात उन्हें जमानत पर छोडा गया.

Related Articles

Back to top button