अमरावती

बडनेरा में नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन शिविर

ज्ञानपुष्प बहुउद्देशीय संस्था का आयोजन

* 150 प्रशिक्षणार्थियों ने लिया सहभाग
बडनेरा/ दि.7 -स्थानीय बडनेरा स्थित ज्ञानपुष्प बहुउद्देशीय संस्था साल 2011 से सामाजिक, शैक्षणिक, क्रीडा पर्यावरण व सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रही हैं. संस्था व्दारा साल 2011 से सतत नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं. इस साल भी 1 मई से 5 जून तक शिविर का आयोजन किया गया हैं.
शिविर में युवक-युवतियों को पुलिस व सैन्य भर्ती पूर्व प्रशिक्षण दिया जाएगा और अन्य विद्यार्थियों को खो-खो, कबड्डी आदि मैदानी खेलों के साथ योगा, झुंबा व अन्य मनोरंजन खेल सिखाए जाएंगे. शिविर में 150 से अधिक प्रशिक्षणार्थियों ने सहभाग लिया. पिछले दो सालों से कोरोना महामारी के चलते शिविर का आयोजन नहीं किया गया था, किंतु अब कोरोना नियंत्रण में आने के पश्चात बडे प्रमाण में शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर का आनंद शिविरार्थियों ने लिया. शिविर में प्रशिक्षक के तौर पर वैभव मालठाणे, चिंतामल आडे, शोगन धांडे, राजेश गवाले, सचिन जाधव, शिल्पा देवहारे, दिव्या आवरे, ऋषभ दुर्बुडे, विक्की तलमले, ऋषभ लाकडे, प्रज्वल सुने, अभिषेक निचत, सूरज सहारे, अजय ओलिवकर, सुयोग नागपुरे, नैतिक पडोले, अक्षय इखार, वैष्णवी हिवे, गायत्री वानखडे, अक्षय कावरे, आकाश कावरे, सुहास कावरे, सत्यम निपुरे, तेजस कावरे, राहुल चौधरी ने उत्कृष्ट प्रशिक्षण दिया. जिसमें संस्था व्दारा संस्थापक अध्यक्ष योगेश कावरे ने सभी प्रशिक्षकों का अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button