अमरावतीमहाराष्ट्र

ईनरव्हिल क्लब ऑफ अमरावती का नि:शुल्क समर कैम्प

10 जून तक आयोजन

अमरावती/दि.25-राजेश्वरी हाईस्कूल की छुट्टियां लगते ही बच्चों की शारीरिक, सामाजिक और मानसिक क्षमताओं में मदत करने हेतु बच्चों के लिए ईनरव्हिल क्लब ऑफ अमरावती द्वारा 10 अप्रैल से 10 जून तक 2 महिने का निशुल्क समर कैंप का आयोजन किया गया. 8 से 15 साल के बच्चों के लिए सुबह 6:30 से 8:30 तक कैंप होता है. कैंप में बच्चों को कराटे, वॉलीबॉल, लाठी-काठी, योगा का प्रशिक्षण दिया जाता है. सेन्ट पेटर स्कूल के क्रीडा शिक्षक रंगारी द्वारा बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. क्लब की ओर से प्रशिक्षक रंगारी का मोमेन्टो देकर सत्कार किया गया. इस समय क्लब अध्यक्ष किरन मित्तल, क्लब सेक्रेटरी पुष्पा लांडगे, आए पी पी श्रध्दा सिंघानिया, संजीवनी वाट, श्रध्दा गहलोद तथा स्कूल की सभी शिक्षक गण उपस्थित थे.

Back to top button