अमरावतीमहाराष्ट्र

बडनेरा में हुआ नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर

बडनेरा/दि.12– क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय (पुणे) अंतर्गत जिला क्रीडा अधिकारी के मार्गदर्शन तथा जिला अ‍ॅमेच्युर स्पोर्ट कराटे डो असोसिएशन, नारायणराव राणा महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग, राजेश्वर युनियन हाईस्कूल व द फायटर स्पोर्टस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में विगत 17 अप्रैल से 9 जून तक नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन क्रीडा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. इसके तहत सेन्साई सोनल रंगारी द्बारा विद्यार्थियों को कराटे, मार्शल आर्ट, शिवकालीन मर्दानी खेल व रोप स्केपिंग सहित शारीरिक तंदरूस्ती व व्यायाम के बारे में प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन दिया गया.

9 जून तक चले इस प्रशिक्षण शिविर का समापन गत रोज सार्वजनिक कपिल बुध्द विहार के प्रांगण में आयोजित समारोह के जरिए किया गया. इस समापन समारोह में कराटे संगठन के अध्यक्ष प्रा. डॉ. खुशाल अलसपुरे, भंते नागसेन, समाजसेवी नितिन कदम सहित राजकुमार खडसे, आकाश मेश्राम व पास्टर याकूब इंगले उपस्थित थे. इस समय सभी शिविरार्थियों ने एक माह दौरान मिले प्रशिक्षण के प्रात्यक्षिक प्रस्तुत किए. साथ ही इस समय सहप्रशिक्षक के तौर पर कार्य करनेवाले विद्यार्थियों का साई स्पोटर्स व म्यूजिकल के संचालक राजेश लवणकर द्बारा सत्कार किया गया.

इस शिविर की सफलता हेतु जिला क्रीडा अधिकारी गणेश जाधव, क्रीडा अधिकारी संतोष विघने, राजेश वरते, दीपक समुद्रे, संजय पांडे, वैशाली इंगले, शुभम मोहपुरे, गणेश कांबे, शेख अकील, प्रणिती भिमटे, आर्यन जैन, कल्पेश वानखडे, आर्यन नागदिवे, मानव चव्हाण, अभय वावदे, अनिकेत गाले, राधिका गणवीर, सर्वरी नागदिवे, समृध्दि निगंडे, गौतमी टेभुर्णे व खुशी डोंगरे ने महत प्रयास किया.

 

Related Articles

Back to top button