बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत बच्चों की नि:शुल्क शल्यक्रिया
जिले में जनवरी से सितंबर तक 111 बच्चों की हुई हार्ट सर्जरी

अमरावती/दि.15– राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना अंतर्गत 0 से 18 वर्ष की आयु के कॉक्लिअर इम्लांट सहित पेट की बीमारी से ग्रस्त बच्चों की नि:शुल्क शल्यक्रिया की जाती है. यह योजना छोटे बच्चों के लिए संजीवनी साबित हो रही है. हृदयविकार पर शल्यक्रिया सहित शालेय विद्यार्थियों तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचे. इसीलिए केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम अपने हाथ में लिया है. जिले में जनवरी से सितंबर तक 9 माह में 111 बच्चों की हार्ट सर्जरी की गई है.
अंगणवाडी व शालेय बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर बीमारी के लक्षण पाए जाने पर जिन्हे शल्यक्रिया की आवश्यकता हो. ऐसे बच्चों की सूची बनाई जाती है और सूची के हिसाब से शल्यक्रिया का नियोजन किया जाता है. अप्रैल 2024 से अब तक 25 बालको की शल्यक्रिया किए जाने की जानकारी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला कार्यक्रम पर्यवेक्षक संजय बिसेन ने दी.
* 637 बालकों पर शल्यक्रिया
बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत जिले में जनवरी से सितंबर तक 9 महीनों में 111 बच्चों की हार्ट सर्जरी व 523 बच्चों की अन्य शल्यक्रिया की गई. जिसमें 3 कोक्लियर इम्प्लांट शल्यक्रिया का भी समावेश है. इस तरह से लगभग 637 बच्चों पर नि:शुल्क शल्यक्रिया की गई.
* यहां की गई शल्यक्रिया
छोटे बच्चों में हदयविकार के लक्षण दिखाई देने पर जिले के बच्चों की शल्यक्रिया आचार्य विनोबा भावे, सावंगी मेघे अस्पताल, कोकिला बेन अंबानी अस्पताल मुंबई, आरसीसी अस्पताल मुंबई में की जाती है.
* जिले के 111 बच्चों की हुई हार्ट सर्जरी
बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत 0 से 18 वर्ष के बच्चों की नि:शुल्क हार्ट सर्जरी व अन्य शल्यक्रिया की जाती है. पिछले 9 माह में जिले के 111 बच्चों की हार्ट सर्जरी की गई.
डॉ. दिलीप सौंदले,
जिला शल्य चिकित्सक