बच्चों के व्यवहार एवं विकास संबंधित निशुल्क जांच शिवीर संपन्न
श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल एवं डॉ. ओमप्रकाश चांडक फाऊंडेशन नागपुर का उपक्रम

अमरावती/दि.4– स्थानीय श्री माहेश्वरी पंचायत अमरावती अंतर्गत श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल एवं डॉ. ओमप्रकाश चांडक फाऊंडेशन नागपुर के संयुक्त तत्वधान में बच्चों के व्यवहार एवं विकास संबंधित निशुल्क जांच शिवीर का आयोजन आज शनिवार को स्थानीय नेत्र चिकित्सक डॉ. नवीन सोनी एवं दंत चिकित्सक डॉ. मनमोहन सोनी के नेत्रांजली पॉलीक्लिनीक, दिपार्चन रोड, बालाजी प्लॉट राजापेठ में आयोजित किया गया.
इस निशुल्क जांच शिवीर में 2 से 12 वर्ष की आयु वाले बच्चों की निशुल्क जांच की गई. निशुल्क जांच हेतु सिनैप्स माइंड केयर एवं चाइल्ड डेवलपमेंट सेंटर नागपुर के डॉ. प्रीतम चांडक (बाल एवं किशोर मनोरोग विशेषज्ञ) डॉ. अलीशा टेंभेकर (पीडियाट्रिक ऑक्युपुलेशन थेरेपिस्ट), अश्विन पारीख (स्पीच थेरेपिस्ट), अनुष्का भार्गव (चाइल्ड कांउसलर) ने अपनी सेवाएं दी. शिवीर में लगभग 32 बच्चों ने लाभ लिया. शिवीर के माध्यम से एकाग्रता में कमी, अतिचंचलता, अपने आप में मग्न रहना, बोलने में देरी, हकलाना, पढने, लिखने में परेशानी, सिर का दर्द, घबराहट, बेचैनी आदि उपरी लक्षणों की जांच की गई. इस निशुल्क जांच शिवीर को सफल बनाने में श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल के निवृतमान अध्यक्ष वैभव लोहिया, अध्यक्ष डॉ. विभोर सोनी, सचिव इंजी. पवन कलंत्री, प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. मनमोहन सोनी और कार्यकारिणी के सभी सदस्यं ने अथक प्रयास किया.