अमरावती

बडनेरा के मुख्य मार्गो को अतिक्रमण से मुक्त करें

शिवसेना के उपशहर प्रमुख राजेंद्र देवडा ने मनपा आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.17- कोरोनाकाल से बडनेरा शहर के नईबस्ती व जुनीबस्ती के मुख्य मार्ग अतिक्रमण से घिरे हुए है. साथ ही शहर में सफाई का अभाव है. विविध समस्या और शहर के मुख्य मार्ग अतिक्रमण से मुक्त करने की मांग को लेकर शिवसेना के बडनेरा उपशहर प्रमुख राजेंद्र देवडा ने प्रतिनिधि मंडल के साथ मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में बताया गया है कि कोरोनाकाल में दैनंदिन सब्जी मार्केट बंद था. इस कारण खुदरा सब्जी विक्रेता नईबस्ती में शिवाजी चौक से जयस्तंभ चौक मार्ग पर अपनी हाथगाडी लगाकर अपना व्यवसाय किया करते थे. तब से यह सब्जी विक्रेता वहीं पर जमे हुए है. इस कारण हर दिन यातायात में काफी दुविधा होती है. साथ ही दुकानदारों को भी इस अतिक्रमण के कारण काफी परेशानी का सामना करना पडता है. दिनोंदिन मार्गो पर अतिक्रमण मकडजाल की तरह बढता जा रहा है. इसके बावजूद बडनेरा के मनपा के जोन कार्यालय व्दारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. आठवडी बाजार में एकमात्र शौचालय व मुत्रीघर जर्जर अवस्था में बंद पडा है. उसे जमींदोज कर शौचालय का निर्माण करने तथा बडनेरा शहर में सफाई के अभाव के कारण बडा नाला लबालब हो गया है. दवाई का छिडकाव व फागिंग भी पूर्ण रुप से बंद है. मानसून के पूर्व नाले व नालियोें की सफाई तत्काल कर दवाई का छिडकाव तथा अमरावती-बडनेरा मार्ग तथा आठवडी बाजार में अवैध रुप से मांस विक्रेताओं की दुकानों की संख्या बढती जा रही है. उन्हें तत्काल हटाकर मार्केट में स्थानांतरित करने की मांग राजेंद्र देवडा ने की है. ज्ञापन सौंपने वालों में राजेंद्र देवडा के अलावा शिवसेना के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

Back to top button