दर्यापुर/दि.29- कोतवालों को तहसील कार्यालय के कामकाज से मुक्त कर उन्हें अपने कर्तव्य का पालन करने दिया जाए, इस मांग को लेकर 28 सितंबर को विभागीय आयुक्त म्हस्के तथा जिलाधिकारी के अमरावती जिला कोतवाल संगठन की ओर से ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन में कहा गया है कि, कोतवालों की सेवा तहसील तथा जिलाधिकारी कार्यालय में न लगाएं. उन्हें तहसील कार्यालय से कार्यमुक्त कर अपने स्थान पर वर्ग किया जाए. ज्ञापन देते समय अमरावती जिला अध्यक्ष संदीप पलसपगार, दर्यापुर तहसील अध्यक्ष चक्रधर बेलसरे, गजानन अमझरे, रोशन कावनपूरे तथा वरूड के घोरमाडे, वरूड तहसील सचिव नंदू घोरपडे, बघेले, नांदगाव खंडेश्वर तहसील के युसुफ भाई, गजानन पवार, अमरावती तहसील अध्यक्ष सचिन मरकाम तथा अन्य कोतवाल बंधु उपस्थित थे.