अमरावती

10 वीं के विद्यार्थियों को नीट व सीईटी का नि:शुल्क प्रशिक्षण

31 मार्च तक आवेदन करने की डेडलाइन

महाज्योति योजना में पिछडावर्गीय तथा विमुक्त जाति-जनजाति के विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ
अमरावती/दि.23 – अन्य पिछडा वर्गीय, भटक्या व विमुक्त जाति-जनजाति तथा विशेष पिछडा वर्गीय संवर्ग के विद्यार्थियों को वैद्यकीय व अभियांत्रिकी क्षेत्र की पढाई हेतु महत्वपूर्ण रहने वाली नीट व सीईटी परीक्षा का नि:शुल्क प्रशिक्षण देने का निर्णय सरकार द्बारा लिया गया है. जिसके तहत महात्मा ज्योतिबा फुले संशोधन व प्रशिक्षण संस्था द्बारा यह प्रशिक्षण नि:शुल्क दिया जा रहा है. यह योजना कक्षा 10 वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों हेतु चलाई जा रही है और इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन करने के लिए 31 मार्च की अंतिम तिथि तय की गई है.
इस योजना के जरिए कक्षा 11 वीं में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का उच्च शिक्षा में करियर बने और उनकी शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार हो, इस हेतु प्रयास किए जाते है. चूंकि कमजोर आर्थिक स्थिति से वास्ता रखने वाले विद्यार्थियों के लिए इन परीक्षाओं की तैयारी अपने बूते पर करना संभव नहीं हो पाता. अत: ऐसे विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण शुरु किया गया है.
* महाज्योति योजना में नि:शुल्क प्रशिक्षण
महाज्योति योजना में भटक्या व विमुक्त जाति-जनजाति, अन्य पिछडा वर्गीय तथा विशेष मागास प्रवर्ग के विद्यार्थियों हेतु सीईटी व नीट के विद्यार्थियों हेतु नि:शुल्क प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
विद्यार्थियों की पढाई-लिखाई और करियर में उनकी आर्थिक परिस्थिति आडे न आए, इस हेतु सरकार ने यह योजना शुुरु की है.
* कौन से विद्यार्थी रहेंगे पात्र
पिछडा वर्गीय भटक्या व विमुक्त जाति-जनजाति तथा विशेष पिछडा प्रवर्ग के विद्यार्थी इस योजना के लिए पात्र है. साथ ही जो विद्यार्थी इस वर्ष कक्षा 10 वीं के परीक्षा में शामिल है. वे 31 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
* कौन से दस्तावेज जरुरी
इस योजनांतर्गत नीट व सीईटी परीक्षा के प्रशिक्षण हेतु संबंधित विद्यार्थी की कक्षा 9 वीं की अंक पत्रिका कक्षा 10 वीं की परीक्षा का पहचान पत्र, आधार कार्ड, निवासी प्रमाणपत्र व जाति प्रमाणपत्र जैसे दस्तावेजों की जरुरत होती है.
* घर बैठे किया जा सकता है आवेदन
इस योजना का लाभ पाने हेतु महाज्योति डॉट ओआरजी डॉट इन इस अधिकृत वेबसाइट के जरिए घर बैठे आवेदन किया जा सकता है. जिसके लिए वेबसाइट पर आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना जरुरी होता है.
* 31 मार्च तक समय
इस योजना के तहत विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. जिसके लिए 31 मार्च की अंतिम तिथि तय की गई है. ऑनलाइन आवेदन किए बिना विद्यार्थियों को इस योजना में प्रशिक्षण के लिए सहभागी नहीं किया जाएगा.
* प्रशिक्षण के लिए नि:शुल्क टैब भी उपलब्ध
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद प्रशिक्षण हेतु पात्र रहने वाले विद्यार्थियों को नीट व सीईटी की परीक्षा का पूर्व प्रशिक्षण तथा महाज्योति संस्था की ओर से नि:शुल्क टैब भी दिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button