आंख के मरीजों के लिए तखतमल होमियोपैथी महाविद्यालय में नि:शुल्क उपचार
रविवार छोडकर हर दिन मरीजों को लाभ लेने का आह्वान
अमरावती/दि.27- राजापेठ स्थित तखतमल श्रीवल्लभ होेमियोपैथीक वैद्यकीय महाविद्यालय व रुग्णालय में वर्तमान में जारी आंखों की बीमारी के मरीजों को नि:शुल्क होमियोपैथीक औषधोपचार करने की व्यवस्था की गई है. जुरुरतमंद मरीजों को इसका लाभ लेने का आह्वान अध्यक्ष डी. एन. कोठारी, सचिव आर. एच. हेडा और प्राचार्य डॉ. सी. पी. अस्वार ने किया है.
यह अस्पताल में रविवार को बंद रहता है, लेकिन सोमवार से शनिवार तक हर दिन सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक और शाम 6.30 से 8.30 बजे तक मरीजों को औषधोपचार का लाभ लेने कहा गया है. वर्तमान में आंखों की बीमारी तेजी से फैलती जा रही है. विशेष तरह के विषाणु के कारण यह प्रादुर्भाव बढ रहा है. इस बीमारी में आंखें लाल होना, आंखों में खुजली होना, आंखों से पानी निकलना आदि लक्षण रहते हैं. इस कारण इस संसर्ग की चपेट में रहे मरीजों से दूर रहने, आंखों को स्वच्छ पानी से लगातार साफ करने, अन्य व्यक्तियों का रुमाल, टॉवेल और कपडे से अपनी आंखें साफ न करने, आंखों को लगातार स्पर्श न करने, मरीजों को दिन में काले रंग का गॉगल आथवा चष्मे का इस्तेमाल करने, अपने घर के आसपास का परिसर स्वच्छ रखने की सूचना दी गई है. कचरे के कारण उस पर मच्छरों की भरमार रहती है. उसी से आंखों की बीमारी फैलती है. डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक ही आंखों की दवाई लेने का अनुरोध किया गया है.