राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत 0 से 18 वर्ष आयु वाले बच्चों का नि:शुल्क इलाज
हृदय शल्यक्रिया के बाद 93 बच्चों ने ली खुली सांस
अमरावती/दि.24 – छोटे बच्चों में रहने वाली हृदय और किडनी से संबंधित पैदाइशी समस्याओं को दूर करने अमरावती जिले में विगत 10 माह के दौरान 93 बच्चों के हृदय की सफलतापूर्वक शल्यक्रिया करते हुए उन्हें नया जीवनदान दिया गया. वहीं 251 बच्चों पर अन्य शल्यक्रियाएं की गई. इस आशय की जानकारी जिला सामान्य अस्पताल प्रशासन द्बारा दी गई.
उल्लेखनीय है कि, कई बच्चों में जन्म के साथ ही एएसडी, बीएसडी व पीडीए जैसे हृदय संबंधी बीमारियां होती है. जिसे आम बोलचाल की भाषा में ‘दिल में छेद रहना’ कहा जाता है. इस बीमारी की वजह से फुफ्फुस की ओर होने वाले अतिरिक्त रक्त प्रवाह की वजह से सांस लेने में तकलीफ होना, दम फुलना, थकान लगना, वजन नहीं बढाना जैसी समस्याएं सामने आती है. जिसके चलते ऐेसे समय संबंधित बच्चों के हृदय की शल्यक्रिया करना बेहद आवश्यक होता है. कई बच्चों में इसके अलावा भी कई तरह की जन्मजात विकृति होती है. जिसमें कटे हुए ओठ व मसुढे, आंखों का तिरछापन, अस्थिरोग, क्लॉक्लिअर इम्प्लाँट आदि प्रकार की बीमारियों व समस्याओं का समावेश होता है. जिसके चलते इन्हें दूर करने हेतु शल्यक्रिया बेहद महत्वपूर्ण होती है.
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत 0 से 18 वर्ष आयु गुट वाले बच्चों की शल्यक्रिया नि:शुल्क कराई जाती है. वर्ष 2022-23 के दौरान अमरावती जिले में 93 बच्चों के हृदय की तथा 251 बच्चों के अन्य समस्याओं की शल्यक्रियाएं की गई. जिसकी वजह से इन बच्चों के चेहरों पर एक बार फिर बाल सुलभ मुस्कान लौटी है.
* इन स्थानों पर होती है शल्यक्रिया
मुंबई स्थित कोकीलाबेन धीरुभाई अंबानी हॉस्पिटल, एसआईसीसी चिल्ड्रन हॉस्पिटल (हाजी अली) फोर्टिज हॉस्पिटल (मुलुंड) पुणे स्थित मोरया मल्टी स्पेशालिटी चेरिटेबल हॉस्पिटल, नागपुर स्थित नेलसन मदर एण्ड चाईल्ड केअर, ऑरेंज सिटी हॉस्पिटल, किंग्स वे हॉस्पिटल तथा वर्धा स्थित आचार्य विनोबा भावे ग्रामीण अस्पताल में बच्चों की नि:शुल्क शल्यक्रिया की जाती है.
* जिले में जांच हेतु 32 पथक
आरबीएसके अंतर्गत बच्चों की जांच हेतु जिले में कुल 32 पथक कार्यरत है. इन पथकों के जरिए अंगणवाडी एवं शालाओं में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जाती है और इस जांच के दौरान बीमार व समस्याग्रस्त पाए जाने वाले बच्चों पर इलाज व आवश्यक शल्यक्रिया की सुविधा विविध अस्पतालों में उपलब्ध कराई जाती है.
* जिले में तहसीलनिहाय हृदय शल्यक्रिया
तहसील शल्यक्रिया
अमरावती 10
अचलपुर 09
भातकुली 02
दर्यापुर 07
अंजनगांव 00
चांदूर बाजार 07
चांदूर रेल्वे 07
धामणगांव 05
नांदगांव खंडे. 04
वरुड 07
मोर्शी 05
तिवसा 01
चिखलदरा 03
धारणी 03
मनपा क्षेत्र 19
नगरपालिका 07