अमरावती

आयुष्यमान ई-कार्ड के जरिए गरीबों का नि:शुल्क इलाज

5 लाख रुपए तक नि:शुल्क इलाज की सुविधा होगी उपलब्ध

अमरावती/दि.15 – आर्थिक रुप से कमजोर स्थिति में रहने वाले सर्वसामान्य लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं व चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु केंद्र सरकार द्बारा विगत 23 अक्तूबर से आयुष्यमान भारत योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना चलाई जा रही है. इस योजना के अंतर्गत अमरावती जिले में 9 लाख 73 हजार 447 लाभार्थियों को पात्र माना गया है. जिसमें से अब तक 3 लाख 10 हजार 614 नागरिकों को ई-कार्ड दिया जा चुका है. इन सभी नागरिकों को 5 लाख रुपए तक के अत्याधुनिक इलाज व चिकित्सा की सुविधाएं नि:शुल्क मिलेगी.
आयुष्यमान भारत योजना अंतर्गत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के गरीब परिवारों व स्वास्थ्य बीमा की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इस योजना के अंतर्गत सालाना 1 लाख रुपए की आय रहने वाले परिवारों को 5 लाख रुपए तक का बीमा दिया जा रहा है. इस योजना के तहत करीब 1 हजार 201 तरह की बीमारियों के लिए नि:शुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. जिसमें कई तरह की शल्यक्रियाओं का भी समावेश है. इस योजना के तहत जिले के सरकारी व निजी ऐसे कुल 23 अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी.
केंद्र सरकार द्बारा देश में सामाजिक व आर्थिक सर्वेक्षण कराया गया था. जिसे लेकर तैयार की गई सूची और प्राप्त आंकडों के अनुसार आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों को आयुष्यमान भारत योजना के लिए ई-कार्ड प्रदान किया जा रहा है. इसके तहत अमरावती जिले में अब तक 9 लाख 73 हजार 447 पात्र लाभार्थियों में से 3 लाख 10 हजार 614 लाभार्थियों को ई-कार्ड दिया जा चुका है. साथ ही इसे लेकर नागरिकों ने बडे पैमाने पर जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है.

* ई-कार्ड पात्र करने क्या करें?
इस योजना के संदर्भ में घर पर आये पत्र अथवा संबंधित व्यक्ति का राशन कार्ड या आधार कार्ड लेकर ग्राम पंचायत या ई-सेवा केंद्र पर गये. जहां पर अपने दस्तावेज दिखाई के बाद संबंधित लाभार्थियों को नियमानुसार ई-कार्ड प्रदान किया जाता है. ई-कार्ड निकालने के बाद संबंधित व्यक्ति को योजना में पंजीकृत सरकारी व निजी अस्पताल में 5 लाख रुपए तक की नि:शुल्क इलाज व चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाती है.

* गांव स्तर पर हो रही जनजागृति
आयुष्यमान भारत योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत पात्र लाभार्थियों ने अपने ई-कार्ड हासिल करने चाहिए. ताकि उन्हें नि:शुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध हो, इसे लेकर प्रशासन द्बारा विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है. जिसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गांव स्तर पर बैठक लेकर सभी को इस योजना की जानकारी दी जा रही है.
– डॉ. अश्विनी खडसे,
समन्वयक,
आयुष्यमान भारत.

* जिले के 23 अस्पतालों में इलाज की सुविधा, 5 लाख रुपयों तक नि:शुल्क इलाज
इस योजना के तहत अमरावती जिले में 23 अस्पताल सलग्नित किये गये है. जिनमें सरकारी अस्पतालों के साथ ही निजी अस्पतालों का भी समावेश है. इन अस्पतालों में 5 लाख रुपयों तक का इलाज नि:शुल्क किया जाएगा. इसके तहत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना अंतर्गत 3.50 लाख रुपयों तथा महात्मा फुले जनआरोग्य योजना अंतर्गत 1.50 लाख रुपयों तक के इलाज खर्च का वहन किया जाता है.

* किस तहसील में कितने कार्डधारक
तहसील कार्डधारक
अमरावती 56,516
अचलपुर 36,682
वरुड 27,884
चांदूर रेल्वे 13,629
मोर्शी 25,225
चांदूर बाजार 26,327
धामणगांव 15,621
दर्यापुर 20,860
अंजनगांव 16,629
चिखलदरा 8,030
भातकुली 15,787
तिवसा 12,885
नांदगांव खंडे. 20, 742
धारणी 11,616

Related Articles

Back to top button