अमरावती/दि. 24 – यवतमाल जिले में कोरोना बाधित मरीजों की संख्या तेजी से बढ जाने से जिला प्रशासन की ओर से कोरोना की जांच करने का आवाहन किया गया है. इसके लिए यवतमाल औद्योगिक परिसर में कोविड 19 की नि:शुल्क जांच शिविर लिया गया. जिले में कोरोना मरीज की बढती हुई संख्या के साथ साथ कोरोना से मरनेवालो की संख्या भी बढती जा रही है. हाल ही में जिले में पॉजिटीव मरीज का औसत दर 13.85 है. जिसके कारण यह दर कम करना हो तो जिले आरटीपीसीआर/ रॅपिड एन्टीजन टेस्टिंग का उद्देश्य जिला प्रशासन ने निर्धारित किया है. उसनुसार यवतमाल औद्योगिक परिसर में सोमवार 22 मार्च को एमआयडीसी इंडस्ट्रीज ऐसोसिएशन की ओर स्वास्तिक पाईप इंडस्ट्रीज जुनी एमआयडीसी लोहोरा में नि:शुल्क कोविड 19 आरटीपीसीआर जांच की गई. इस अवसर पर कुणाल झाल्टे, नगर परिषद स्वास्थ्य विभाग के डॉ. विजय अग्रवाल ने भेंट दी. सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक 500 उद्योेजक व कर्मचारी वर्ग की जांच की गई. इस उपक्रम के लिए एमआयडीसी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष नंदकुमार सुराणा, सचिव आनंद एस भुसारी, सहसचिव जितेश पतीरा, उपाध्यक्ष शाम सिंधी, सहसचिव अमीन करानी, अरूण रामपुरकर, राज अग्रवाल, जय चव्हाण, संदीप तातेड, अतुल मांगूलकर, सुरेश जाधव, राहुल पतीरा, सुनील जैन, विक्रम खियानी व सभी उद्योजक पदाधिकारी ने परिश्रम किए.