अमरावतीमहाराष्ट्र

मुफ्त गणवेश योजना का शालास्तर पर होगा अमल

शिक्षक समिति के प्रयास सफल

अमरावती/दि.3-राज्य सरकार ने वर्ष 2024-25 में एक राज्य, एक गणवेश यह योजना चलायी, किंतु यह योजना विफल रही. छात्रों को समय पर गणवेश नहीं मिल पाए, इसलिए इस योजना में बदल कर स्थानीय स्तर पर निश्चित कर वर्ष 2025-26 में गणवेश खरीदी के अधिकार शाला व्यवस्थापन समिति को दिए जाए, इस मांग का ज्ञापन सरकार व जनप्रतिनिधि को दिया गया. जिसके बाद सरकार ने इसे मंजूर किया है. अब छात्रों को समय पर गणवेश उपलब्ध होंगे. यह जानकारी शिक्षक समिति के राज्य अध्यक्ष विजय कोंबे, राज्य महासचिव राजन कोरगावकर ने दी, ऐसा समिति के राज्य प्रसिद्धि प्रमुख राजेश सावरकर ने बताया.

Back to top button