अमरावतीमहाराष्ट्र

15 अप्रैल से निशुल्क वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर

अंबापेठ क्रीडा मंडल व जिला वॉलीबॉल संगठना का आयोजन

अमरावती /दि 9– अंबापेठ क्रीडा मंडल व अमरावती जिला वॉलीबॉल संगठना के संयुक्त तत्वावधान में अंबापेठ क्रीडा मंडल के मैदान पर निशुल्क वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 15 अप्रैल से 15 मई तक किया गया है. इस दौरान रोजाना सुबह 6.30 से 6.30 बजे तक और शाम 6.30 से रात 9 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा.
अंबापेठ क्रीडा मंडल तथा अमरावती जिला वॉलीबॉल संगठना वॉलीबॉल खेल के प्रसार व संवर्धन के लिए हमेशा प्रयास करते है. शिविर की संपूर्ण तैयारी कर ली गई है. मंडल द्वारा वॉलीबॉल के प्रत्यक्ष अभ्यास के लिए तीन मैदान भी तैयार कर लिए गए है. इस निशुल्क वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर में शारीरिक क्षमता व स्फूर्ति बढ़ाने के लिए व्यायाम, खेल की प्राथमिक जानकारी, प्रत्यक्ष वॉलीबॉल खेल का अभ्यास, खेल के नियम व अन्य जानकारी सहित खिलाडियों की स्थिरता, जिद्द को बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन व व्याख्यान का भी आयोजन किया गया है. 15 अप्रैल से आयोजित ग्रीष्मकालीन निशुल्क वॉलीबैॅल प्रशिक्षण शिविर का जिले के सभी खिलाडी, शालाओं के छात्र-छात्राओं को लाभ लेने का आवाहन वॉलीबॉल संगठना अध्यक्ष दिलीप इंगोले, एड. प्रशांत देशपांडे, संदीप नावंदर, सचिव मनीष जोशी, संजय देशमुख, अनिल जवंजाल, डॉ. राजेश जयपुरकर, भास्करराव टोम्पे, प्राचार्य विजय टोम्पे, अनंत सोमवंशी, राजेश हुतके, राजेंद्र होले, बाबासाहब राठोड, अमर दुबे, राजु मालाणी, अविनाश रघघाटे, महेश सबनीस, अमित वानखडे, निलेश मोहोड, रवि लिखितकर, ऋषि मोहरील, राहुल देशमुख, अमित पांडे ने किया है.

 

Back to top button