हव्याप्रमं में नि:शुल्क योग प्रशिक्षण पाठ्यक्रम
अमरावती/दि.24– श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल का भारतीय ज्ञान परंपरा केंद्र व डिग्री कॉलेज ऑफ फिजीकल एज्युकेशन यह विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में सभी के लिए 21 दिवसीय नि:शुल्क योग पाठ्यक्रम शुरु कर रहा है. 21 जून 2015 से विश्व योग दिवस संपूर्ण विश्व में उत्साह के साथ मनाया जाता है. हव्याप्रमं ने 1 से 21 जून तक सभी योग चिकित्सको, छात्रों, शिक्षक और आमजनों के लिए नि:शुल्क सामान्य योग अभ्यास प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का आयोजन किया गया है. हरदिन सुबह 6.30 से 7.30 बजे तक यह पाठ्यक्रम ऑनलाईन संचालित किया जाएगा. इस पाठ्यक्रम का प्रदर्शन अंबादेवी मंदिर, एकवीरा देवी मंदिर, कोंडेश्वर मंदिर, गजानन मंदिर, श्री हनुमान विजय प्रसारक मंडल मुख्य भवन, श्रीकृष्ण मंदिर, शिव हिल स्वामी समर्थ मंदिर जैसे दर्शनी स्थलो पर आयोजित किया जाएगा. अमरावती जिले में योग विभाग के यूट्युब चैनल डीसीपीई एचवीपीएम पर प्रसारित होगा. आयकेएस की समन्वयक डॉ. माधुरी चेंडके ने बताया कि, पिछले तीन साल में 7 हजार से अधिक लोग इस नि:शुल्क योग प्रशिक्षण का लाभ ले चुके है. इस नि:शुल्क पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 8275753648 पर संपर्क करने अथवा योग विभाग के प्रमुख से संपर्क करने कहा गया है.