अमरावती

पोदार स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति

अमरावती- दि.24  बडनेरा रोड स्थित पोदार इंटरनेशनल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित शहर के जानेमाने व्यक्तित्व गोपाल पनपालिया व जयश्री पनपालिया के हाथों ध्वजारोहण किया गया. आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई. कार्यक्रम में कक्षा एक से आठवीं के विद्यार्थियोें ने भाषण, समूह नृत्य, समूह गान से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.
आजादी के अमृत महोत्सव निमित्त विद्यालय में विगत सात दिनों में विविध कार्यक्रम व स्पर्धाओं का आयोजन किया गया. जिनमें देशभक्ति गीत गायन,देशभक्ति नृत्य,रंगोली, देशभक्ति विषय पर निबंध लेखन,स्वतंत्रता संग्रामियों की वेशभूषा आदि प्रतियोगिताओं का समावेश था.इन स्पर्धाओं में सफल विद्यार्थियों को मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किए गए. इस अवसर पर प्राचार्या मनीषा संगर ने सभी को बधाई दी. कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में नीरज कलमकर, सौरव पनपालिया व देव पनपालिया उपस्थित थे.
कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थी अनुश्री मिश्रा व लीशा चंदनखेडे ने व आभार प्रदर्शन कल्याणी तायडे ने किया.कार्यक्रम की सफलतार्थ प्राचार्य मनीषा संगर के नेतृत्व में वरदा पाठक,अपर्णा अरपाले,वर्षा खाबिया,सुप्रिया गणवीर,नोविल लोंदे,पराग गावंडे,अक्षय लव्हाले, राधा देशपांडे,निधि जयस्वाल,लक्ष्मी सुरसे,रंजना शिरभाते,पायल तिवारी,रोहिणी देशमुख व पंकज आकांत,दीपाली मांडवे,रोशन अपाले ने सहयोग दिया.

Related Articles

Back to top button