अमरावती

आजादी का अमृत महोत्सव

अमरावती/ दि.5 – मंडल सुरक्षा आयुक्त भुसावल के निर्देश में संचालित देश की आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में अमृत महोत्सव का कार्यक्रम, आरपीएफ थाना अमरावती व्दारा रेलवे स्टेशन परिसर अमरावती में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में वाल विडिओ तथा बैनर के माध्यम से यात्रियों तथा आम जनता को आरपीएफ उदारा किये गये अच्छे कार्य जैसे कि यात्री सामान की चोरी, ट्रेनों में चढ़ते उतरने में गिरने वाले यात्रियों की जान बचाना, मानव तस्करी की रोकथाम, परिवार से बिछड़े बच्चे की सुपुर्दगी, तथा चलती ट्रेन में नहीं चढ़ना एवं उतरना, रेल पटरी नहीं पार करना, पायदान पर नहीं बैठना, धूम्रपान नहीं करना इत्यादि के बारे में जन जागृति किया गया. कार्यक्रम में आरपीएफ भुसावल मंडल बैंड पथक व्दारा देश भक्ति पर सुनहरे गीत बजाये गये.
आजादी के इस अमृत महोत्सव कार्यक्रम में श्री नानकराम नेमनानी झेडआरयूसीसी मेंबर अनिल तरडेजा, महानगर यात्री संघ अध्यक्ष, अविनाश मार्डिकर, रविन्द्र पुगरे, अमित मंत्री, स्टेशन प्रबंधक महेंद्र लोहकरे, परिवहन निरीक्षक प्रमोद हिवरकर, निरीक्षक आरपीएफ संजय कुमार वर्मा, स.पो.नि जीआरपी बडनेरा अजित सिंह राजपूत, स्वास्थ निरीक्षक अरविन्द गुप्ता, उप निरी. जीआरपी अमरावती अनिल खरोस तथा साथ में रेलवे विभाग के अन्य सदस्य गण उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button