अमरावती

स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर साकार होंगे 75 अमृत सरोवर

उपजिला अधिकारी राम लंके ने दी जानकारी

अमरावती/ दि.19 – स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रत्येक जिले में 75 अमृत सरोवर पूर्ण करने का उद्देश्य केंद्र सरकार व्दारा रखा गया है. ‘मनरेगा’ व अन्य योजनाओं के माध्यम से सरोवर का निर्माण किया जाएगा, ऐसी जानकारी रोजगार हमी योजना के उपजिला अधिकारी श्रीराम लंके ने दी. इस संदर्भ में जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें उन्होंने यह जानकारी दी. बैठक में जिप उपमुख्य कार्यपालन अधिकारी तुकाराम टेकाळे, प्रविण सिनारे, जिला मृद व जलसंधारण अधिकारी दी.वी. निपाणे, भूजल सर्वेक्षण वरिष्ठ भू वैज्ञानिक हिमा जोशी, कार्यकारी अभियंता विकास वर्‍हाडे, जिला संधारण अधिकारी एस.जी. जाधव उपस्थित थे.
इस उपक्रम में तहसील स्तर पर गटविकास अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे. इस संदर्भ में आदेश व सूचना जिलाधिकारी पवनीत कौर व्दारा निर्गमित की गई है. अस्तित्व में रहने वाले तालाब, जलाशय का पुनरुज्जीवन करने के साथ नए जलाशयों की निर्मिती भी उक्रमों व्दारा की जाएगी. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार हमी योजना, 15वें वित्त आयोग, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना आदि के सहयोग से 15 अगस्त के पूर्व 75 सरोवर साकारे जाने का उद्देश्य रखा गया है.
ऐसी जानकारी उपजिला अधिकारी लंके व्दारा दी गई. उपजिलाधिकारी लंके ने कहा कि, इस संदर्भ में सभी संबंधित विभाग प्रकल्प कृति नक्शे जिला जलसंधारण अधिकारियों को दें. गांव का चयन करते समय स्वतंत्रता संग्राम में शहीद स्वतंत्रता सैनिकों के गांव को प्राथमिकता दें, सभी प्रक्रिया व्यापाक तौर पर जन सहयोग से की जाए, अमृत सरोवर का भूमिपूजन स्वतंत्रता सैनिक अथवा उनके परिवार के सदस्यों के हस्ते किया जाए ऐसे निर्देश उपजिलाधिकारी लंके व्दार दिए गए.

Back to top button