अमरावती

फ्रैंड उर्दू माध्यमिक शाला में मनाया स्वतंत्रता दिवस

अमरावती- फ्रैंड उर्दू माध्यमिक शाला में देश का 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी व्दारा दिए गए कोरोना की पार्श्वभूमि पर सभी नियमों का पालन किया गया. शाला संस्था अध्यक्ष अल्हाज सै. नियाज अली के हस्ते ध्वजारोहण किया गया.
स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष अल्हाज सै. नियाज अली ने की थी. इस अवसर पर पार्षद हफीजा बी, संस्था सचिव अंसार परवेज, उपाध्यक्ष बब्बूभाई, उपाध्यक्ष अब्दुल रउफ, अमीनभाई, सह सचिव नरुरहक्क तथा सदस्य तन्वीर आलम, मुख्याध्यापक साजिद खान, नसरीन बानो, शाहीन परवीन, तमन्ना मिस, आबिद पठान, सै. रफत अली, मो. साबिर नदीम मुल्लाह, आसिफ बेग, मो. साबिर व सभी शिक्षक उपस्थित थे.

Back to top button