अमरावती/प्रतिनिधि दि.७ – राजापेठ पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले नंदा मार्केट स्थित एक युवक अपने मित्र के साथ शराब पीने के लिए गए थे. यहां उनका आरोपी राजू वानखडे के साथ विवाद हुआ. इस मामुली विवाद में राजू वानखडे ने जितेंद्र जाधव पर चाकू से हमला करने का प्रयास किया, लेकिन जितेंद्र के मित्र अनिल ने यह वार रोका. चाकू उसके गर्दन पर लगने से वह जख्मी हो गया. यह घटना रविवार 5 सितंबर की सुबह के दौरान हुई.
जानकारी के अनुसार राजापेठ गोपाल टाकीज के पास रहने वाला जितेंद्र जाधव व उसका मित्र अनिल यह दोनों शराब पीने के लिए नंदा मार्केट स्थित देशी शराब की दुकान पर गए थे. वहां उनके मोहल्ले में रहने वाला राजू वानखडे भी पहुंचा. उसने जितेंद्र से पूछा कि तू कहा जा रहा है. इसपर जितेंद्र के मित्र अनिल ने उसे कहा कि चल उसके पीछे मत लग. उसके बाद जितेंद्र व उसका मित्र अनिल शराब की दुकान से निकल गए. पश्चात आरोपी राजू वानखडे चाकू लेकर पहुंचा वह चाकू से जितेंद्र पर हमला करने ही वाला था कि उसके मित्र अनिल ने वह रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह चाकू अनिल की गर्दन पर लगा. जिसमें अनिल जख्मी हुआ. आरोपी राजू वानखडे चाकू से हमला करने के बाद वहां से भाग गया और जितेंद्र जाधव ने राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने शिकायत पर आरोपी राजू वानखडे के खिलाफ भादंवि की धारा 324 के तहत अपराध दर्ज किया है. मामले की जांच सहायक पुलिस उपनिरीक्षक जाकीर देशमुख कर रहे है.