अमरावतीमहाराष्ट्र

सखियों ने सीखा ताजे फूलों से प्रभु का श्रृंगार

लोहाणा महिला मंडल की कार्यशाला सफल

* शीलाबेन पोपट ने रखा आकर्षक लकी ड्रॉ
अमरावती/दि.17– फूल जीवन में खुशियां लाते हैं वहीं हमें सकारात्मक उर्जा भी प्रदान करते है. इसी उर्जा के साथ गुरूवार को सभी सखियों ने ताजा फूलों से ठाकुरजी का श्रृंगार करने गहने तैयार करने की कला सीखी. इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं ने भी उत्साह के साथ इस हुनर को सीखते हुए आयोजकों का आभार व्यक्त किया.

स्थानीय बुटी प्लॉट स्थित जमनाबा लोहाणा महाजन वाडी मेें गुरूवार से दो दिवसीय कार्यशाला के तहत दूसरे दिन ताजा फूलों से ज्वेलरी तैयार करने की कार्यशाला का आयोजन किया गया.

कार्यशाला में नेहा राजा के साथ दृष्टि राजा द्बारा फ्रेश फ्लावर से ठाकुरजी की ज्वेलरी व शादी ब्याह में पहने जानेवाले विविध फ्लावर की ज्वेलरी बनाना सिखाया गया. इस कार्यशाला में महिलाओं तथा युवतियों ने उत्साह से साथ सहभाग लेते हुए फूलों से बनाए जानेवाले गहनों की मेकिंग सीखी. इस कार्यशाला को सफल बनाने संयोजक रूपा राजा, नेहा बगडाई, हिना अढिया के साथ लोहाणा महिला मंडल की अध्यक्ष सरलाबेेन तन्ना, मंत्री रश्मिबेन रायचुरा व कार्यकारिणी ने अथक परिश्रम किए. साथ ही इस दो दिवसीय कार्यशाला को ऐतिहासिक बनाया.

कार्यशाला में सरला तन्ना, हिना आढिया, कविता पोपट, रूपा राजा, राखी खदेडिया, विधि दासानी, अदिति पोपट, गीता विठलानी, भक्ति हिंडोचा, मयूरी सेठिया, दीपिका दुवानी, आशा सादानी, हिना आडतिया, हेतवी सांघानी, मीनाक्षी लढ्ढा, भावना सूचक, जागृति सेदानी, छाया राजा, वासूबेन राजा, हंसा पोपट, हिना राजा, शीला पोपट, श्वेता राजा, अरविंद आडतिया, कृपा आडतिया, रेशा डागा, कोमल कारिया, जान्हवी छतवानी, हर्षिता सेठिया, रिध्दि दासानी, रेखा राजा, संगीता दासाणी, रश्मि रायचुरा, स्नेहा दुवानी, रिया आडतिया, प्रीतिबेन मकवाना, ज्योतिबेन ठक्कर, श्वेता राजा, छाया राजा, राखी खांदडिया, नेहाा ठक्कर, शीलाबेन पोपट, संगीता बेन राजा, भारतीबेन हिंडोचा, रिया आडतिया, गुलाब दासानी, जागृति आडतिया, हंसा पोपट के साथ समापन समारोह में समाज की सभी महिलाएं, बहुएं एवं बेटियां बडी संख्या में उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button