माहेश्वरी महिला मंडल की सखियों ने महाआरती का लिया लाभ

'विदर्भ के राजा’ के किए दर्शन

अमरावती/दि.26– खापर्डे बगीचा परिसर में न्यू आजाद गणेश उत्सव मंडल द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी विदर्भ के राजा की विधिविधान से स्थापना की गई. गणेशोत्सव में हर दिन बप्पा के दर्शनार्थ शहर के गणमान्योें की उपस्थिति रहती है. सभी को विघ्नहर्ता की आरती करने का सौभाग्य प्राप्त होता है. इसी श्रृंखला में रविवार को माहेश्वरी महिला मंडल की सखियों ने महाआरती का लाभ लिया और सभी ने अपनी मनोकामना पूरी हो, यह प्रार्थना की. महाआरती के पश्चात सभी ने प्रसादी का लाभ लिया. महाआरती में महिला मंडल की अध्यक्ष संगीता टवानी, सचिव निशा जाजू, शशि मुंधडा, किरण मुंधडा, विजय राठी, गायत्री सोमानी, स्वाति राठी, सरला सिकची, उषा मंत्री, चमक अटल, अंकिता झंवर, कंचन झंवर, किरण जाजू, हर्षा चांडक, अनिता चांडक, रेखा बूब, सुनीता मंत्री, अर्चना बजाज, शोभा बजाज, रेखा भूतडा, सरला जाजू, समेत बडी संख्या में महिला सदस्यों की उपस्थिति रही.

Back to top button