राधाकृपा सत्संग मंडल की सखियों ने भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया
गीत प्रस्तुत कर एक-दूसरे को जन्माष्टमी पर्व की दी बधाईयां
अमरावती/दि.7- दशहरा मैदान मार्ग पर स्थित पंकज अग्रवाल के निवास स्थान पर मंगलवार की दोपहर जन्मोत्सव का आयोजन किया था. भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव के अवसर पर राधाकृपा सत्संग मंडल की सखियों द्वारा बड़े उत्साह के साथ भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाते हुए भजन प्रस्तुति दी गई. ‘कन्हैया ने लियो अवतार, बधाई सारा भगता ने…’ जैसे गीत गाते हुए सखियों ने एक दूसरे को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाइयां दी.
इस अवसर पर संगीता खंडेलवाल, कविता व्यास, उर्मिला कलंत्री, उमा अग्रवाल, गीतादेवी नेमाणी, उषा करवा, सुनीता अग्रवाल, रानी करवा, विद्या करवा, सरिता भिवसरिया, रमा केडिया, शोभा दीक्षित, वर्षा नेमाणी, सुशीला गांधी, संध्या केला, मालती राठी, रेनू केला, उषा मोहता, सरला जाजू, मालती सिकची, भगवती गोयनका, किरण मुंधडा ने अपनी सुमधुर वाणी में भजन प्रस्तुत किये. साथ ही भजनों पर नृत्य प्रस्तुति देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने विशेष सहयोग दिया.
* जुज्झुन मंदिर की झांकी रही मुख्य आकर्षण
बता दें कि, हर साल की तरह इस वर्ष भी पंकज अग्रवाल ने चार माह के अथक परिश्रम से कृष्ण जन्माष्टमी की झांकी तैयार की. इसके अलावा परिवार की सदस्या रितु अग्रवाल, तुशीता अग्रवाल, तनीशा अग्रवाल, अनुष अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, उमा अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल ने बधाई के लिए भेंट वस्तुएं तैयार की. जिसे उपस्थित महिलाओं को वितरित किया गया. साथ ही इस वर्ष जुज्झुन मंदिर की झांकी इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही.
* इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में उषा करवा, गीतादेवी नेमानी, उमा व्यास, रितु अग्रवाल, भगवतीदेवी गोयनका, संध्या केला, शशि मुंधडा, रेनू केला, सारिका पसारी, सरला जाजू, किरण मुंधडा, रेखा बूब, रेखा हेडा, अनीता जांगीड, शोभा राठी, माधुरी छावछरिया, शोभा दीक्षित, लता भूत, कंचन झंवर, उषा मोहता ममता जांगीड, गौरी राठी, कमलादेवी राठी, वर्षादेवी नेमानी, बबिता जांगीड, मंदा तिवारी, अर्चना अग्रवाल, सीमा मुरारका, दुर्गा हेडा, पुष्पा भूत, पुष्पा अग्रवाल, माला गुप्ता, सरोज अग्रवाल, तारा भूत, मंजू बगडिया, प्रेमादेवी मालानी, पुष्पा भूत, लता गोयनका, दुर्गा हेडा, मारुडकर, गीता मालाणी, वर्षा नेमानी, लक्ष्मी गट्टाणी, शोभा डागा, मंगला तापडिया, कंचन झंवर, चंचल कलंत्री, गौरी राठी, प्रमिला राठी आरती केडिया, रमा केडिया, रानी करवा, सारिका मिश्रा, इंदू अग्रवाल, गीता नेमाणी, निर्मला भूत, लता भूत, सुशीला अग्रवाल सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थी.