अमरावती

तुलसीधाम पहुंची सखियां

पूजन और प्रद्रक्षिणा उत्साह से

अमरावती/दि.21– कैम्प मांगीलाल प्लॉट स्थित रामेश्वर जी गग्गड निवास पर तुलसीधाम की पूजन और परिक्रमा करने महिला भाविक उमड रही है. कार्तिक मास में तुलसीपूजन का बडा महत्व है. इसी बात को ध्यान में रखकर राजस्थानी महिला मंडल ने आज तुलसीधाम पहुंचकर पूजन और प्रद्रक्षिणा की.
इस समय राजस्थानी महिला मंडल उर्मिला कलंत्री, कुंदा कासट, विजया देवडिया, डॉ. रजनी लाहोटी, प्रीति मानका, सुनीता लढ्ढा, नम्रता नावंदर, मंजू राठी, नीलम अग्रवाल, जानकी साहू, तारा बूब, किरण मुंधडा, सुनीता लढ्ढा, मंजूशा राठी, सरला जाजू, अनीता अग्रवाल, रेखा खत्री, जयश्री मोतीवाला, वर्षा चांडक, विनिता गोयनका, आशा गग्गड, कांता गग्गड, नम्रता गग्गड, दीपिका गग्गड, श्रुति कलंत्री, मानसी कलंत्री, रेशू खंडेलवाल, रजनी मंत्री, ज्योती करवा, रजनी बरसैया, विजया निमावत, भाग्यश्री कलंत्री, वंदना परतानी, राधिका तिवारी, शैला पनपालिया, कांचन देशमुख, भारती शर्मा, सरला सिकची, कल्पना मालानी आदि की उपस्थिति रही.

Back to top button