दिव्यांग मित्रों के संग मनाया मैत्री दिवस
तोमय स्कूल के छात्रों का प्रेरणादायी उपक्रम
अमरावती/दि.6-शहर के तोमय स्कूल के कक्षा 10 वीं के छात्रों ने जेल क्वार्टर स्थित भिवापुरकर अंध विद्यालय में दिव्यांग बच्चों के साथ मैत्री दिवस मनाया. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने दिव्यांग बच्चों को मैत्री बैंड बांधे. इस समय उनके दैनंदिन जीवन की जानकारी ली और मिष्टान्न और फराल देकर उनके साथ खुशियां बांटी. इसके अलावा उन्होंने दिव्यांग बच्चों से विभिन्न खेल सीखे और ब्रेल लिपी के माध्यम से उनके शिक्षण और अध्ययन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की. समाज में, जब हम मैत्री दिवस अपने दोस्तों के साथ मनाते हैं, तब दिव्यांग बच्चों को शारीरिक विकलांगता के साथ-साथ संकटों का भी सामना करना पड़ता है. उनके जीवन में आत्मीयता और संवेदनशीलता की बहुत अधिक आवश्यकता है. विद्यार्थियों ने स्वप्रेरणा से जाकर इन दिव्यांग बच्चों के साथ मैत्री दिवस मनाकर समाज में दिव्यांग व्यक्तियों के प्रति संवेदनशीलता का परिचय दिया है. यह सचमुच एक प्रेरणादायक और प्रशंसा के योग्य कार्य है. कार्यक्रम हेतु मार्गदर्शन कविता पेंढारी ने किया. जो स्वयं नेत्रहीन हैं और समाज उपयोगी कार्यों में अग्रसर हैं. दिव्यांगों के लिए शिक्षा सामग्री, कपड़े और अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने के कार्य में वे हमेशा सक्रिय रहती हैं. उन्हीं के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने सफलतापूर्वक यह कार्यक्रम आयोजित किया. अवधूत घुगे, आदिश पेंढारी, अंशुल वैद्य, निलय पाडलकर और शुभम अरोरा ने अपने पॉकिट मनी का खर्च दिव्यांग बच्चों पर किया. जिस पर उनके माता-पिता को गर्व है. अवधूत घुगे और आदिश पेंढारी ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया और संचालन किया. विद्यार्थियों को उनके मित्रों से भरपूर समर्थन मिला. भिवापुरकर अंध विद्यालय के प्रधानाध्यापक और संचालक ने विद्यार्थियों को उनके विद्यालय के दिव्यांग बच्चों के साथ मैत्री दिवस मनाने का अवसर देने के लिए आभार व्यक्त किया.