* 3 मनचलों के खिलाफ मामला दर्ज
अमरावती/दि.14 – नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत सुकली गांव में रहने वाली 13 वर्षीय नाबालिग लडकी के साथ गांव में ही रहने वाले युवक ने लसनापुर में रहने वाले अपने 2 साथिदारों के साथ मिलकर जोरजबर्दस्ती करने का प्रयास किया और नाबालिग द्बारा प्रतिकार किए जाने पर उससे मारपीट की. जिससे आहत होकर 13 वर्षीय नाबालिग ने अपने घर पहुंचने के बाद जहर गटक लिया. जिसे इलाज के लिए जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर नाबालिग द्बारा दिए गए बयान के आधार पर नागपुरी गेट पुलिस ने तीनों मनचले युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया.
जानकारी के मुताबिक सुकली गांव में रहने वाला ईश्वर आदिनाथ नांदणे (22) नामक युवक गांव में ही रहने वाली 13 वर्षीय नाबालिग को हमेशा ही आते-जाते छेडा करता था. विगत 8 सितंबर को ईश्वर नांदणे गांव में लसनापुर निवासी सम्यक लोेणारे व एक अन्य युवक के साथ मौजूद था और जैसे ही इन तीनों को उक्त नाबालिग अकेली दिखाई दी, तो वे अपने साथ खींचकर गांव में स्थित शाला के पीछे लेकर गए. जहां पर ईश्वर नांदणे ने उक्त नाबालिग के साथ नजदीकी साधने हेतु जोरजबर्दस्ती करने का प्रयास किया. जिसका प्रतिकार करने पर ईश्वर नांदणे सहित अन्य दोनों लोगों ने उक्त नाबालिग के साथ मारपीट की. इस समय खुद को जैसे-जैसे तीनों के चंगुल से छूडाकर उक्त नाबालिग अपने घर पहुंची और उसने घर में रखी किटनाशक दवाई को गटक लिया. यह बात ध्यान में आते ही परिवार के लोगों ने उसे तुरंत जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर इलाज के दौरान पीडिता ने अपनी मां को पूरी बात बतायी. जिसकी जानकारी पीडिता के मां ने नागपुरी गेट पुलिस को दी. जिसके आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 354, 354 (ड), 323, 504 व 34 सहित पोक्सो एक्ट की धारा 8 व 12 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए ईश्वर नांदणे को गिरफ्तार किया. वहीं अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है.