रामप्रिया फाऊंडेशन द्वारा आयोजित तृतिय यात्रा महोत्सव हेतु पंजीयन शुरू
अमरावती/दि.30– रामप्रिया फाऊंडेशन की ओर से तृतिय यात्रा महोत्सव महाराष्ट्र के परम आराध्य दैवत ‘पंढरीनाथ श्री विठ्ठल भगवान के सानिध्य मे 2 जनवरी से 8 जनवरी 2024 को होने जा रहा है. आयोजन के चलते विठ्ठल भगवान के सम्मुख बैठकर विठ्ठल रुक्मणी मंदिर के सभा मंडप मे भगवान के भक्तो कि चर्चा भगवान को सुनाऐंगे. चर्चा का विषय ‘अद्भुत वारकरी संतचरित्र कथा‘ रखा गया है. कथा व्यास -सुश्री रामप्रियाश्रीजी (माई) इनके मुखारविंद से कथा सुबह 9 से 12 बजे तक चलेगी.
रामप्रिया फाऊंडेशन के द्वारा इसके पूर्व ‘हरीद्वार और हैद्राबाद‘ कि सफल यात्रा का आयोजन किया गया था. जिसके बाद अब रामप्रिया फाऊंडेशन के द्वारा तृतिय यात्रा महोत्सव महाराष्ट्र के परम आराध्य दैवत ‘पंढरीनाथ श्री विठ्ठल भगवान के सानिध्य मे होने जा रहा है. अभी तक भागवत कथायें बहुत हुई पर भगवान के भक्तों कि कथा पहली बार होने जा रही है. हरीद्वार मे भागवत कथा, हैद्राबाद मे भगवत गीता पर चिंतन प्रस्तुत हुआ. इस बार विठ्ठल भगवान के सम्मुख बैठकर विठ्ठल रुक्मणी मंदिर के सभा मंडप मे भगवान के भक्तो कि चर्चा भगवान को सुनाई जाएगी. चर्चा का विषय रहेगा ‘अद्भुत वारकरी संतचरित्र कथा‘ जिसमें जगदगुरु श्री तुकारामजी महाराज, माऊली श्री संत ज्ञानेश्वरजी महाराज, जनाबाई मुक्ताबाई आदी अद्भुत संतचरित्र दर्शन होगा. साथ ही भक्त पुंडलिक, नामदेवजी महाराज व राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की कथाओं का वर्णन भी किया जाएगा.
सौभाग्य कि बात है यह भगवत चर्चा मुख्य विठ्ठल रुक्मणी मंदिर अर्थात विठ्ठल भगवान के सम्मुख बैठकर की जाएगी. 7 दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में निवास, अधिकारी संतो के दर्शन, हरीपाठ और भगवान का नित्य सानिध्य की आनंद कि अनुभुती होगी. कथा व्यास -सुश्री रामप्रियाश्रीजी (माई) इनके मुखारविंद से कथा सुबह 9 से 12 बजे तक चलेगी. यात्रा में जाने वाले भाविकों के लिए निवास कि उत्तम व्यवस्था, सात्विक एवं शुद्ध भोजन व्यवस्था, मां चंद्रभागा का सानिध्य मिलेगा. तिर्थक्षेत्र पंढरपूर मे निवास दर्शन और कथा का आनंद लेने के इच्छुक मोबाईल नंबर 9503808014, 8554070264 संतोषजी लढ्ढा (अमरावती) 9403839007, अरुणजी अवघड (अमरावती) 9370103872, वासुदेवजी माहोरे (अमरावती) 588085210 से पंजिकरण एवं जानकारी हेतु संपर्क कर सकते है. कथा व दर्शन हेतु ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाभ लेने का आवाहन रामप्रिया फाऊंडेशन, अमरावती की ओर से किया गया है.