प्रतिनिधि/ दि.२४ अमरावती – कोरोना महामारी के संक्रमण को रोखने के दृष्टि से जिला प्रशासान व्दारा फिर से आज शुक्रवार दि.२४ के ७ बजे से शनिवार व रविवार को संचारबंदी लागू करने के निर्देश दिए गए हैं, जोू सोमवार २७ जुलाई की सुबह ७ बजे तक चलेगी. इस दौरान कडे नियमों का पालन करना होगा. कोरोना की बढती गति को देखते हुए जिलाधिकारी ने जुलाई माह के शुरुआत में ही हफ्ते दो दिन कडे नियमों के तहत कर्फ्यू तथा संचारबंदी के आदेश दिये थे, जिसमें दवाई की दुकान, अस्पताल छोड सभी गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगायी गई है. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर संबंधित विभाग को कार्रवाई करने हेतु कडे आदेश दिए गए हैं. संचारबंदी के पिछले दो हफ्तों में नागरिकों ने अच्छा प्रतिसाद दिया है. पहले आदेश के तहत इस शुक्रवार की शाम ७ बजे से संचारबंदी लागू रहेगी. नियोजन के तहत अलग-अलग जगहों पर पुलिस का तगडा बंदोबस्त भी जारी रहेगा. जुलाई माह का यह अंतिम सप्ताह रहने से संचारबंदी को जिला प्रशासन व्दारा बरकरार रखा जाएगा या नियमों में बदलाव किया जाएगा, इस पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं. ६० घंटे की इस संचारबंदी को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन व्दारा सभी नियमों का पालन करने की अपील की गई है.