9 से 16 अप्रैल तक श्री ज्ञानेश्वरी पारायण व हरिनाम सप्ताह
रामनवमी से हनुमान जयंती के बीच होगा आयोजन
अमरावती/दि.29– स्थानीय अंबाविहार परिसर में अकोली मार्ग स्थित श्री संत ब्रह्मनिष्ठ जयराम बाबा उर्फ भामटी महाराज के ज्ञानदेवाश्रम में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रामनवमी से हनुमान जयंती के बीच यानी 9 अप्रैल से 16 अप्रैल तक श्री ग्रंथराज ज्ञानेश्वरी पारायण समारोह व हरिनाम सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आश्रम के संचालक हभप ज्ञानेश्वर महाराज पातशे ने बताया कि, इस आयोजन के तहत शनिवार 9 अप्रैल की सुबह 8 से 9 बजे तक मंगलकलश की स्थापना तथा वीणा आरंभ होगी. पश्चात 16 अप्रैल तक रोजाना सुबह 5 से 6 बजे तक काकडा आरती, सुबह 8.30 से 11 बजे तक श्री ज्ञानेश्वरी पारायण, सुबह 11 से अपरान्ह 12 बजे तक श्री ज्ञानेश्वरी प्रवचन, अपरान्ह 1.30 से 2.30 बजे तक महिला भजन, अपरान्ह 3.30 से 5.30 बजे तक श्री ज्ञानेश्वरी पारायण, सायं. 6 से 6.30 बजे तक हरीपाठ व रात 7 से 9 बजे तक हरी किर्तन का आयोजन होगा.
इसके अलावा नैमित्तिक कार्यक्रमों के तहत रविवार 10 अप्रैल को अपरान्ह 11 से 12 बजे तक हभप श्री ज्ञानेश्वर महाराज पातशे द्वारा रामजन्म का कीर्तन किया जायेगा. वही शुक्रवार 15 अप्रैल को अपरान्ह 12.30 बजे श्री ज्ञानेश्वर पारायण समारोह का समापन होगा. साथ ही शनिवार 16 अप्रैल को सुबह 5.30 से 6.30 बजे तक हभप श्री ज्ञानेश्वर महाराज पातशे द्वारा हनुमान जन्म कीर्तन किया जायेगा एवं शनिवार 16 अप्रैल को गोपालकाले का कीर्तन करने उपरांत महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. इस आयोजन के दौरान 9 अप्रैल को हभप कुणाल महाराज देशमुख, 10 अप्रैल को हभप गजानन महाराज वायकर, 11 अप्रैल को हभप निवृत्ति महाराज तराल, 12 अप्रैल को हभप दामोदर महाराज बोबडे, 13 अप्रैल को हभप अश्विन महाराज जामोदरकर, 14 अप्रैल को हभप सोपानकाका शास्त्री कुचे व 15 अप्रैल को हभप ज्ञानेश्वर महाराज इंगले द्वारा कीर्तन व प्रवचन की सेवा दी जायेगी. साथ ही 11 अप्रैल को हभप प्रा. केशवदादा ठाकरे, 12 अप्रैल को हभप प्रा. एकनाथराव तट्टे तथा हभप जनार्दनपंत पवार द्वारा भी प्रवचन सेवा दी जायेगी. उक्ताशय की जानकारी देते हुए ज्ञानदेवाश्रम के संचालकोें एवं विश्वस्तों द्वारा सभी भाविक श्रध्दालुओं से इन सभी धार्मिक आयोजनों में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने एवं भक्तिगंगा का लाभ उठाने का आवाहन किया गया है..