अमरावती

वर्ल्ड हार्ट डे पर हेल्दी हार्ट वीक 27 से

जेनिथ हॉस्पिटल का आयोजन

अमरावती/दि.23 – दिल की सेहत के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए हर साल 29 सितंबर को वर्ल्ड हार्ट डे मनाया जाता है. विश्व में हृदयरोग से होने वाली मृत्यु दर सबसे अधिक है. इसलिए वर्ल्ड हार्ट डे मानाने का मुख्य उद्देश्य जनसाधारण को हृदय से संबंधित रोगों, उनके परिणाम और रोकथाम के लिए जागरुक बनाना है.
शहर के वालकट कंपाउंड स्थित जेनिथ हॉस्पिटल, हृदयरोग के इलाज के लिए न केवल अमरावती में बल्कि पूरे पश्चिम विदर्भ मे अग्रणी है. सुप्रसिद्ध डॉ. नीरज राघानी व्दारा संचालित जेनिथ हॉस्पिटल में हृदयरोग के इलाज के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है. हर साल की तरह इस साल भी जेनिथ हॉस्पिटल में वर्ल्ड हार्ट डे के उपलक्ष्य में हेल्दी हार्ट वीक मनाने जा रहा है. सप्ताह का शुभारंभ 27 सितंबर से होकर 2 अक्टूबर तक रहेगा. इस दौरान हर दिन अलग-अलग जांच शिविरों का आयोजन किया है. जिसमें 27 सितंबर को लिपीड प्रोफाइल और ईसीजी कैम्प, 28 को बच्चों के लिए दिल का 2डी ईको तथा 29 को वयस्कों के लिए दिल का 2डी इको, 30 सितंबर से 2 अक्टूबर दौरान एंजीओग्राफी आदि शामिल है. इसके साथ ही 2 अक्टूबर को शाम 6 बजे जेनिथ हॉस्पिटल के हृदयरोग विशेषज्ञ हार्ट डिसीज अवेअरनेस विषय पर वेबएक्स इस प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन मार्गदर्शन करेंगे. जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल होने का आवाहन अस्पताल द्बारा किया गया है. आज छोटी उम्र से लेकर बुजुर्गों तक हृदयरोग से पीडित देखे जा सकते है. हृदयरोग पूरे विश्व में आज एक गंभीर बीमारी के तौर पर उभर रहा है. सेहतमंदद दिल के लिए डॉ. नीरज राघानी ने कुछ सलाह दी है. रोजाना जब तक पसीना न आए, कम से कम 30 मिनट व्यायाम, योगा करें, रोजाना वॉकिंग/साइकलिंग करें, लिफ्ट की जगह सीढियों का इस्तेमाल करने की आदत डाले, 40 की उम्र के बाद रेगुलर अपना हार्ट चेकअप करवाते रहे, जैसे इसीजी, इको, टीएमटी आदि. खाने में फल और सलाद को जरुर शामिल करे, धुम्रपान, तंबाखू का सेवन बंद कर दे, अल्कोहल का भी कम से कम सेवन करें.
बता दें कि, किसी भी कैम्प के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए गूगल प्ले स्टोर से जेनिथ हॉस्पिटल का एप डाउनलोड करे या 8551914914 पर संपर्क करें. हेल्दी हार्ट वीक में डॉ. नीरज राघानी, डॉ. उज्वल वानखडे, डॉ. स्वप्नील मोलके, डॉ. संतोष राउत, डॉ. प्रकाश कोरडे, डॉ. अमरीश काथोड, डॉ. स्वप्नील रुद्रकार, डॉ. अभिजीत बेले, डॉ. स्वप्नील कोथालकर, डॉ. रुपेश माकोडे, डॉ. प्रसाद जावरकर, डॉ. प्रकाश राघानी, डॉ. काजल केसवानी व डॉ. गौरव गोहाड का मार्गदर्शन मिलेगा.

Related Articles

Back to top button