राजापेठ और प्रभात टॉकीज मंदिरों में उत्सव
अमरावती/दि.13- भगवानश्री रामदेव बाबा के माघ मेला उत्सव का आयोजन आगामी 23 से 31 जनवरी दौरान श्रीरामदेवजी महाराज संस्थान व्दारा किया जा रहा है. जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों का समावेश है. दोनों ही मंदिरों में उभरते जस गायकों के जम्मा जागरण के आयोजन 23 और 28 जनवरी को रखे गए है. सभी रामदेव बाबा भक्तगण इन आयोजनों में बढचढकर सहयोग करने की जानकारी माघ मेला उत्सव के आयोजकों ने दी.
दीपक उपाध्याय का जम्मा जागरण
माघ सुदी बीज 23 जनवरी को दोपहर 3 बजे से राजापेठ मंदिर में उभरते कलाकार, जस गायक दीपक उपाध्याय व्दारा जम्मा जागरण की प्रस्तुती होगी. जिसमें रामदेव बाबा भक्तमंडल भी सहभागी रहेगा. मुख्य यजमान श्री रामदेव बाबा महिला मंडल है. उपाध्याय के साथ सर्वश्री मनमोहन जाजू, आत्मराम उपाध्याय, प्रेम जाखोटिया, नटवर झंवर, रवि ओझा, दिनेश करवा, श्रीकिसन व्यास और सभी भक्तगण मंडल सभासद बाबा की प्रेरक जीवनी को संगीतमय ढंग से प्रस्तुत करेंगे.
गोपाल हारे का जम्मा 28 को
माघ मेला अंतर्गत शनिवार 28 जनवरी को दोपहर 3 बजे से प्रभात टॉकीज के पीछे स्थित प्राचीन मंदिर परिसर में मुंबई के प्रसिद्ध जस गायक गोपाल शर्मा ‘हारे’ के जम्मा जागरण का आयोजन जय बाबा री मित्र परिवार और जय बाबा री महिला परिवार व्दारा किया गया है.
सुंदरकांड, भजन गंगा
माघ मेला अंतर्गत मंगलवार 24 जनवरी को राजापेठ मंदिर में श्रीराम चरितमानस परिवार सुंदरकांड पाठ प्रस्तुत करेगा. शक्रवार 27 जनवरी को प्रभात चौक मंदिर में रामदेव बाबा भक्तगण मंडल भजन गंगा प्रवाहित करेगा. ऐसे ही राजापेठ मंदिर में माघ सुदी दसमी मंगलवार 31 जनवरी को भजन संध्या का आयोजन किया गया है. जिसमें रामदेव बाबा महिला मंडल भजन प्रस्तुत करेगा. रामदेवजी महाराज संस्थान के अध्यक्ष किशोर गट्टाणी, सचिव गोविंद राठी, जय बाबा री मित्र परिवार के पदाधिकारी उमाशंकर रायकवार, महेश सारडा, संजय गुप्ता, योगेश गुप्ता, अमित गोयल, राजेश चांडक रिद्धपुर ने सभी आयोजनों में भाविकोें से उत्साहपूर्ण उपस्थिति एवं सहभाग की विनती की है.