अमरावती

1 मई से शिवमहापुराण कथा ज्ञानयज्ञ समारोह व ज्ञानेश्वरी पारायण

राज्य मराठी पत्रकार परिषद का आयोजन

अमरावती/ दि.30 – स्थानीय पन्नालाल नगर के खुले मैदान पर 1 मई रविवार से राज्य मराठी पत्रकार परिषद एवं अन्नपुर्णा माता मंदिर संस्थान की ओर से शिवमहापुराण कथा ज्ञानयज्ञ समारोह व ज्ञानेश्वरी पारायण का आयोजन किया गया है. जिसमें सुश्री दुर्गाश्री ब्रह्मानंद गिरी (गोस्वामी) शिवपुराण महाकथा का वाचन करेंगी. संत जगदीश बाबा भारतीय तथा अशोक महाराज की प्रेरणा से यह आयोजन किया जा रहा है. सभी भाविकों से सहपरिवार पधारने का व तन-मन-धन से योगदान करने का आवाहन आयोजकों व्दारा किया गया है.
इस अवसर पर जगद्गुरु राजराजेश्वर माऊली सरकार कौंडण्यपुर, महंत मनमोहनदास महाराज सीताराम बाबा मंदिर अमरावती, महंत मदन मोहनदास महाराज संकटमोचन हनुमान मंदिर अमरावती, महंत सूरजगिरी महाराज अकोला, महंत स्वास्तिक महाराज शिर्डी, महंत अक्षयानंद भारती जामखेड, महंत दर्शनीनाथ महाराज दिल्ली, महंत अंबादास महाराज कानोरी, महंत मोरेश्वर महाराज चांदूरबाजार, मंहत अमोल महाराज मुंबई, मंहत मुंगसाजी माउली अमरावती, भूतनाथ महाराज वलगांव, संत गजानन महाराज खिरसाना उपस्थित रहेंगे.
महाशिवपुराण कथा का प्रारंभ रविवार 1 मई से शुरु होगा और 8 मई को पुर्णाहुति होगी. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के तौर पर पालकमंत्री यशोमति ठाकुर, जलसंपदा राज्यमंत्री बच्चू कडू, सांसद नवनीत राणा, विधायक सुलभा खोडके, पूर्व महापौर विलास इंगोले, विधान परिषद सदस्य प्रविण पोटे, विधायक रवि राणा, पूर्व सांसद अनंतराव गुढे, शहर कांगे्रस कमेटी अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व राज्यमंत्री जगदीश गुप्ता, पूर्व राज्यमंत्री सुनील देशमुख, शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे, पूर्व नगरसेवक दिनेश बुब, पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटिल, पूर्व नगरसेवक रतन डेंडूले, विदर्भ कबड्डी एसो.जीतू ठाकुर, पूर्व नगरसेवक मिलिंद बांबल, रघुवीर स्वीट मार्ट के ंसंचालक दिलीप पोपट, मनोज पैठनकर उपस्थित रहेंगे.

* 5 मई को जगद्गुरु राजेश्वराचार्य माऊली का आगमन
1 मई से श्री शिवमहापुराण कथा ज्ञानयज्ञ समारोेह तथा ज्ञानेश्वरी पारायण में 5 मई को जगद्गुरु राजेश्वराचार्य माऊली का भी आगमन होगा.

* पूर्व राष्ट्रपती प्रतिभा पाटिल भी रहेंगी उपस्थित
श्री महापुराणकथा ज्ञानयज्ञ समरोह तथा ज्ञानेश्वरी महापुराण में आयोजकों व्दारा पूर्व राष्ट्रपती प्रतिभा पाटिल को भी आयोजकों व्दारा निमंत्रण दिया गया है. जिसमें आयोजकों के आग्रह पर पूर्व राष्ट्रपती प्रतिभा पाटिल भी उपस्थित रहेंगी.

Related Articles

Back to top button