राहुल के फोटो पर चप्पलें, पोस्टर भी फूंका
‘नेहरु ते गांधी, कांग्रेस आरक्षण विरोधी’
* इर्विन चौक पर भाजपाईयों का तीव्र प्रदर्शन
* आरक्षण बंद करने के बयान का कडा निषेध
अमरावती/दि.13 – भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता और विपक्ष के नेता राहुल गांधी को सरकारी नौकरियों और दाखिलों में आरक्षण व्यवस्था बंद करने के बयान का कडा विरोध करते हुए आज प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किये. अमरावती में इर्विन चौक पर बाबासाहब की प्रतिमा के सामने आंदोलन किया गया. प्रदर्शन करते हुए भाजपाईयों ने जोरदार नारेबाजी की. राहुल के पोस्टर पर चप्पल जूते चलाये. फिर राहुल का पोस्टर जला डाला. आंदोलन का नेतृत्व सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक प्रताप अडसड, प्रा. दिनेश सूर्यवंशी, तुषार भारतीय, भाजयुमो अध्यक्ष कौशिक अग्रवाल, सिद्धार्थ वानखडे, लखन राज, अनीता राज, शैलेंद्र मिश्रा, राजेश वानखडे, मंगेश खोंडे, मोहन जाजोदिया, राजू कुरील, महिला अध्यक्ष गंगा खारकर, पूर्व नगरसेवक प्रा. आशीष अतकरे ने किया. ग्रामीण इकाई ने भी राहुल के फोटो लाकर निषेध किया.
* राहुल है विदेश दौरे पर
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी विदेश दौरे पर है. इसी दौरान एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने भारत में आरक्षण व्यवस्था खत्म करने का इरादा व्यक्त किया. कहा कि, जब उचित समय आएगा, कांग्रेस आरक्षण खत्म करने पर विचार करेगी. फिलहाल वह उचित समय नहीं आया है. भाजपा ने राहुल गांधी के बयान को आरक्षण विरोधी करार देकर देश की पिछडी जातियों के लोगों को उनके हक से वंचित करने का इल्जाम लगाया. भाजपा ने पूरे प्रदेश में राहुल के खिलाफ प्रदर्शन जारी रखे है. अमरावती में बाबासाहब की प्रतिमा को माल्यार्पण कर पोस्टर लहराये गये. इन पोस्टरों पर लिखा था कि, बाबासाहब को दो बार चुनाव में कांग्रेस ने जानबूझकर हरवाया था. उसी प्रकार राहुल के खिलाफ जमकर नारे लगाकर इर्विन चौक गुंजायमान कर दिया था.