अमरावतीमुख्य समाचार

एक सप्ताह से जिले में कोविड संक्रमण को लेकर हालात सुधरे

25 फीसदी से कम ऑक्सिजन बेड पर मरीज भरती

अमरावती/दि.13- विगत फरवरी माह से कोविड संक्रमण की दूसरी लहर के चलते लगातार विस्फोटक हालात का सामना करनेवाले अमरावती जिले में संक्रमण को लेकर हालात अब धीरे-धीरे संभलने लगे है और कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या घटने के साथ-साथ पॉजीटिविटी रेट में भी बडी तेजी से कमी आ रही है. विगत एक सप्ताह के दौरान पॉजीटिविटी रेट लगातार 3 प्रतिशत से नीचे ही रहा और गत रोज मात्र 1.56 फीसद पॉजीटिविटी रेट था. हालांकि इस समय अमरावती जिले का औसत पॉजीटिविटी रेट 4.36 है और केवल 16.72 फीसदी ऑक्सिजन बेड पर मरीज भरती है. इसे बेहद राहतपूर्ण स्थिति कहा जा सकता है. जिसकी वजह से यह उम्मीद की जा रही है कि, अब अमरावती जिले को अनलॉक की प्रक्रिया में और अधिक छूट दी जाये. वैसे भी राज्य सरकार द्वारा तय किये गये मानक के मुताबिक जिन जिलों में पांच प्रतिशत से कम पॉजीटिविटी रेट है और 25 फीसदी से कम ऑक्सिजन बेड पर मरीज भरती है. ऐसे जिलों को पहली श्रेणीवाले जिलों में रखा जाये. अत: पूरी उम्मीद है कि, कल जारी किये जानेवाले नये आदेश में अमरावती जिले को कई अतिरिक्त छूट मिल सकती है.

 

Back to top button