अमरावती

महेंद्र कॉलोनी में श्रीमद् भागवत कथा 3 से

वृदांवनधाम के प्रवक्ता बालव्यास श्रीरानुज वैष्णवाचार्य अच्युतनंदजी महाराज की मधुर वाणी में होगी कथा

अमरावती/दि.20– शहर के महेेंद्र कॉलोनी में गिरजाई अंश चैरिटेबल ट्रस्ट, अष्टविनायक व इच्छापूर्ति गणोत्सव मंडल, सूर्योदय बहुउद्देशीय संस्था व महेंद्र कॉलोनी निवासी मंडली के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 3 से 11 मई तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है. वृदांवनधाम निवासी बालव्यास श्रीरामानुज वैष्णावाचार्य अच्युतनंदजी महाराज की मधुर वाणी में यह कथा होगी.
महेंद्र कॉलोनी में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का समय हर दिन शाम 6 से रात 10 बजे तक रहेगा. कथा के शुभारंभ के अवसर पर 3 मई को सुबह 7.30 बजे पांढरी हनुमान मंदिर से कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी. यह शोभायात्रा मंदिर से शुरु होकर महेंद्र कॉलोनी चौक के कथास्थल पहुंचेगी. बुधवार 10 मई की शाम 6 से रात 10 बजे तक शोभायात्रा और गुुरुवार 11 मई की शाम 6 बजे से महाप्रसाद का आयोजन किया गया है. इस श्रीमद् भागवत कथा में संत सम्मेलन का यो आ रहा है. जिसमें वृदांवनधाम से प.पू. स्वामी अनूज गोपालाचार्य जी महाराज, वर्तमान पीठाधीश अयोध्या प्रसाद भागवत विद्यालय गोपीनाथ बाजार केशीघाट, श्रीधाम वृंदावन और हिंदू भूषण प.पू. स्वामी भारतानंद सरस्वतीजी महाराज, हिंदू शक्तिपीठ पालघर समेत संत मंडल उपस्थित रहेंगे. प्रतिदिन सुबह 9 से 11 बजे तक हरीनाम संग कीर्तन, मेडिकल कैम्प, सुंदरकांड के कार्यक्रम होंगे. आयोजन समिति ने इस श्रीमद् भागवत कथा का लाभ अधिक से अधिक लोगों को लेने का आवाहन किया है.

Related Articles

Back to top button