अमरावती- दि.8 दमकल विभाग की ओर से फायर एनओसी देने के बदले में 5 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकार करते हुए दमकल अधिक्षक सैय्यद अनवर को एन्टी करप्शन के दल ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. इस मामले में निगमायुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने आदेश जारी करते हुए सै. अनवर को महापालिका की सेवा से निलंबित कर दिया है.
हाल ही में कुछ दिन पूर्व एन्टी करप्शन ब्युरो के दल ने शिकायत के आधार पर वालकट कंपाउंट परिसर स्थित दमकल विभाग के कार्यालय प्रांगण में जाल बिछाया था. तय प्लान के अनुसार सै. अनवर ने शिकायतकर्ता से 5 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकारने का प्रयास किया, परंतु संदेह होने पर सै. अनवर ने रिश्वत की रकम स्वीकार नहीं की. परंतु रिश्वत मांगने की बात स्पष्ट होने के कारण एसीबी के दल ने सै. अनवर को धर दबोचा. इस मामले में सै. अनवर के खिलाफ पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है और अब निगमायुक्त ने महापालिका की सेवा ने निलंबित कर दिया है.