सुरक्षा की दृष्टि से महावितरण में ‘शून्य दुर्घटना’ मुहिम प्रभावी ढंग से चलाए
मुख्य महाप्रबंधक बनसोडे का आह्वान
अमरावती/दि.13-महावितरण का तकनीकी कर्मचारी सुरक्षा साधनों का उपयोग के संबंध में प्रशिक्षत होने के बावजूद भी उसकी दुर्घटना में मृत्यु होती है, यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. तकनीकी कर्मचारी, बाह्य स्त्रोत कर्मचारी अथवा अन्य किसी भी कर्मचारी के साथ दुर्घटना होने पर उसके परिवार पर संकट आता है. इसलिए महावितरण में ‘शून्य दुर्घटना’ मुहिम को प्रभावी ढंग से चलाया जाए, यह आह्वान नासिक के मुख्य महाप्रबंधक दत्तात्रय बनसोडे ने किया.
महावितरण प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र, अमरावती में महावितरण तकनीकी और बाह्य स्त्रोत कर्मचारियों लिए आयोजित ‘दुर्घटना व रक्षा’ नामक विषय पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य मार्गदर्शक के रूप वे बोल रहे थे. इस अवसर पर मुख्य अभियंता ज्ञानेश कुलकर्णी, अधीक्षक अभियंता दीपक देवहाते, कार्यकारी अभियंता (नाशिक) राजकुमार पाटिल, अनिरूध्द मालेगांवकर उपस्थित थे.इस अवसर पर मुख्य महाव्यवस्थापक ने कहा कि विद्युत क्षेत्र में काम करते समय सुरक्षा नियमों का पालन होना ही चाहिए, जीवन से मूल्यवान कुछ भी नहीं होता, इसलिए तकनीकी कर्मचारियों ने ‘तीन रॉड जिंदगी के’ (आर्थिंग रॉड)हमेशा साथ में रखना चाहिए और उनका सदैव उपयोग करना चाहिए, कुल विद्युत दुर्घटनाओं में से 60 प्रतिशत दुर्घटना लघु दाब वाहिनी पर होते हैं. इन दुर्घटनाओं को टालने के लिए विद्युत लाइन में स्पेसर अवश्य लगाएं, ताकि एखादी लाइन टूट भी गई तो वह जमीन पर नहीं गिरेगी, कभीकभार वोल्टेज बढने पर भी शॉर्ट सर्किट झुके हुए खंबे सीधे करना चाहिए, बिजली लाइन को आवश्यक तथा उन स्थानों पर गार्डिंग लगाना चाहिए, उसी प्रकार प्रशिक्षण विभाग की पहल पर सांघिक कार्यालयों में तकनीकी कर्मचारियों को आवश्यक सुरक्षा संसाधनों की सूची, वितरण, वितरित सामग्री की सूची, वार्षिक समिक्षा आदि के संबंध में विस्तृत परिपत्रक निर्गमित करने की जानकारी उन्होंने दी तथा उस संबंध में क्षेत्रीय कार्यालयों को योग्य कार्रवाई करके नियमित समिक्षा लेने की सूचना दी. उसी प्रकार भविष्य में तकनीकी कामों का आकस्मिक निरीक्षण किया जाएगा तथा वह कर्मचारी सुरक्षा साधनों का उपयोग नहीं करेगा. उन पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी, ऐसी जानकारी भी उन्होंने दी. अन्य अधिकारियों ने भी उपरोक्त संबंधित विषयों पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया. महावितरण में काम करने वाले बाहरी स्त्रोत कर्मचारी भी महावितरण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण उन्हें भी सभी नियमों का कडाई पालन करना चाहिए, ऐसा अधीक्षक अभियंता दीपक देवहाते ने कहा. इस अवसर पर स्वाभिमान विज तांत्रिक नागरिक सेवा सहकारी संस्था के माध्यम से बाह्य स्त्रोत कर्मचारियों की एक दिवसीय सुरक्षा विषयक कार्यशाला ली गई तथा उपस्थित बाह्य स्त्रोत कर्मचारियों को सुरक्षा संसाधनों की किट का वितरण किया गया. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक बनसोडे और मुख्य अभियंता ज्ञानेश कुलकर्णी के हाथों बाह्यस्त्रोत संस्था के प्रमुख पंकज खराटे का सत्कार किया गया. प्रस्तावना उपकार्यकारी अभियंता राजेश पाटिल ने रखी. संचालन राजीक ने तथा आभार प्रदर्शन राजेश बिजवे ने किया.