अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आज से पिता के साथ मां का नाम भी लगेगा

राज्य सरकार का फैसला क्रियान्वित

अमरावती / दि. 1- महायुति की एकनाथ शिंदे के नेतृत्ववाली सरकार ने आज से प्रत्येक सरकारी कागजात में पिता के साथ मां का नाम लिखना अनिवार्य किया है. आज से उसका क्रियान्वयन हो रहा है. सरकार की नीति के अनुसार सभी अधिकृत दस्तावेजों पर मां का नाम लिखना बंधनकारक है.
जन्म प्रमाण पत्र, शाला के प्रमाण पत्र, संपत्ति के दस्तावेज, आधार कार्ड, पैनकार्ड सभी सरकारी आवश्यक कागजात ने अब बच्चे के नाम के आगे मां का नाम भी पिता के साथ दर्ज होगा. उससे पूर्व मां का नाम लिखना एच्छिक था. आज 1 मई से अनिवार्य किया गया है. पिता से पहले मां का नाम लिखा जायेगा. 8 प्रकार के कागजात पर यह नियम लागू किए जाने की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि विवाह पंजीयन प्रमाणपत्र पर भी मां का नाम होगा. पहले केवल पिता का नाम रहता था. अब वधु और वर के माता- पिता दोनों का नाम रहेगा.

Related Articles

Back to top button