अमरावती

आज से विद्यापीठ के कर्मचारी अनिश्चित कालीन हडताल पर

संचालक, कुलगुरु के साथ हुई बैठक विफल

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१ – राज्य के विद्यापीठ कर्मचारियों के कामबंद आंदोलन के दूसरे चरण के अंतिम दिन भी किसी तरह का निर्णय नहीं हुआ. उच्च शिक्षण संचालक धनराज माने और कुलगुरु डॉ. मुरलीधर चांदेकर के साथ विद्यापीठ के कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने ली बैठक पूरी तरह से विफल रही. जिसके कारण अब महाराष्ट्र के संपूर्ण विद्यापीठ के कर्मचारी आज से अनिश्चित कालीन हडताल पर गए हैं. बीते २४ सितंबर से विद्यापीठ व महाविद्यालयीन महाराष्ट्र राज्य सेवक संयुक्त कृति समिति के निर्देश पर संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के कर्मचारी संघ का कामबंद आंदोलन शुरु है. कल७ वे दिन इसका तोड निकालने के लिए उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री उदय सामंत के निर्देश पर उच्च शिक्षा संचालक धनराज माने से पदाधिकारियों ने ऑनलाइन बैठक ली. इस समय महाराष्ट्र विद्यापीठ कर्मचारी महासंघ के कार्याध्यक्ष अजय देशमुख, महाराष्ट्र पिछडा वर्गीय महासंघ के अध्यक्ष डॉ.नितीन कोली, ऑफिसर्स फोरम के अध्यक्ष शशिकांत रोडे, कर्मचारी संघ के सचिव विलास सातपुते, संजय ढाकुलकर आदि उपस्थित थे. कल दोपहर कुलगुरु ने पदाधिकारियों की बैठक बुलाकर विद्यार्थियों की परीक्षा को लेकर किये जा रहे आंदोलन को पीछे लेने की विनंती की. इसके बाद पदाधिकारियों ने आंदोलन वापस लेने से मना कर दिया. इसी तरह उच्च शिक्षा संचालक से ली गई बैठक में लिखित और ठोस आश्वासन मिले बगैर आंदोलन पीछे नहीं लेंगे, ऐसा कहा फिर भी इसका तोड नहीं निकल सका. इस वजह से राज्य स्तर पर कृति समिति ने आज १ अक्तूबर से अनिश्चित कालीन कामबंद आंदोलन करने का निर्णय लिया.

Related Articles

Back to top button