आज से विद्यापीठ के कर्मचारियों का बेमुदत बंद
राज्यव्यापी स्तर पर शुरू की गई हडताल
* उच्च व तंत्र शिक्षा क्षेत्र में कामकाज ठप्प
अमरावती/दि.18– विद्यापीठीय कर्मचारियों की विभिन्न प्रलंबित मांगों की सरकार द्वारा अनदेखी किये जाने के चलते महाराष्ट्र विद्यापीठिय कर्मचारी संघ तथा महाराष्ट्र राज्य महाविद्यालयीन व विद्यापीठीय सेवक संयुक्त कृति समिती द्वारा आज से राज्य स्तर पर काम बंद आंदोलन शुरू किया गया है. जिसके चलते राज्य के सभी विद्यापीठों में कामकाज पूरी तरह से ठप्प हो गया है. इस संदर्भ में कर्मचारी संघ के अध्यक्ष व कृति समिती के संगठक अजय देशमुख द्वारा कहा गया कि, उच्च व तंत्रशिक्षा मंत्री के साथ हुई बैठक में प्रलंबित मांगों को लेकर किसी तरह का कोई समाधान नहीं निकला. जिसके चलते संगठन द्वारा आक्रामक भुमिका अपनाते हुए आज से काम बंद आंदोलन शुरू किया गया है. इसके तहत स्थानीय संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के सभी कर्मचारियों ने आज विद्यापीठ के प्रवेश द्वार पर इकठ्ठा होकर धरना प्रदर्शन किया और कोई भी कर्मचारी विद्यापीठ में काम करने नहीं पहुंचा. यही स्थिति राज्य के अन्य सभी विद्यापीठोें में रही. जिसके चलते अमरावती विद्यापीठ सहित राज्य के सभी विद्यापीठों में आज कामकाज पूरी तरह से ठप्प रहा.
स्थानीय संगाबा अमरावती विद्यापीठ के मुख्य प्रवेश द्वार पर किये गये धरना प्रदर्शन व आंदोलन में कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजय देशमुख, मागासवर्गीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ. नितीन कोली, विद्यापीठ अधिकारी फोरम के अध्यक्ष शशीकांत रोडे, कर्मचारी संघ के महासचिव विलास सातपुते, संजय ढाकुलकर, श्याम चहाकार, सहसचिव संजय बालापुरे, नरेंद्र खैरे, कोषाध्यक्ष विजय तुपट, सदस्य प्रेम मंडपे, प्रफुल्ल ठाकरे, संतोष मालधुरे, सतीश लोखंडे, राम भुगल, शशीभूषण हुसे, मनीष शास्त्री, निलेश वंदे, मुरलीधर चिलूरकर आदि सहित विद्यापीठ के अधिकारी व कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे.