अमरावतीमुख्य समाचार

कल से कांग्रेस का मंहगाई मुक्त भारत सप्ताह

समूचे जिले में सप्ताहभर होंगे महंगाई के खिलाफ आंदोलन

* कल सभी तहसीलों में होगा आंदोलन
* 4 अप्रैल को इर्विन चौक पर दिया जायेगा धरना
* पालकमंत्री यशोमति ठाकुर व जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख करेंगे नेतृत्व
अमरावती/दि.31– विगत कुछ दिनों से देश में पेट्रोलियम उत्पादों सहित जीवनावश्यक वस्तुओं के दामों में जबर्दस्त वृध्दि हो रही है और महंगाई अब आसमान छूने लगी है. जिसके लिए पूरी तरह से केंद्र की मोदी सरकार और मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियां जिम्मेदार है. इस आशय का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्टी द्वारा कल 1 अप्रैल से आगामी एक सप्ताह तक महंगाई मुक्त भारत सप्ताह आंदोलन किया जा रहा है. पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले से मिले निर्देशानुसार अमरावती जिला ग्रामीण कांग्रेस द्वारा कल से जिलास्तर पर यह आंदोलन किया जायेगा. जिसके तहत कल 1 अप्रैल को जिले के सभी तहसील क्षेत्रों में पार्टी पदाधिकारियों द्वारा तहसील मुख्यालयों के समक्ष बढती महंगाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जायेगा. वही आगामी 4 अप्रैल को जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर व कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख की अगुआई में जिला ग्रामीण कांग्रेस की ओर से स्थानीय इर्विन चौराहे पर डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पुतले के पास महंगाई को लेकर आंदोलन करते हुए धरना प्रदर्शन किया जायेगा.
इस आंदोलन के संदर्भ में जानकारी देते हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख ने बताया कि, जिस समय देश के पांच राज्यो में विधानसभा चुनाव थे, तब तक पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की दरें स्थिर थी. किंतु अब रसोई गैस सिलेंडर 1 हजार रुपए तक पहुंच चुका है. साथ ही पेट्रोल व डीजल के दामों में रोजाना वृध्दि हो रही है. इसी तरह सीएनजी गैस, खाद्य तेल के साथ अन्य जीवनावश्यक वस्तुओं की कीमतें भी अब आसमान छूने लगी है. जिसके लिए पूरी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाली भाजपा सरकार जिम्मेदार है. ऐसे में बढती महंगाई के लिए जिम्मेदार रहनेवाली सरकारी नीतियों का निषेध करने हेतु कल से जिले भर में महंगाई मुक्त भारत सप्ताह आंदोलन किया जा रहा है. इस आंदोलन के तहत बढती महंगाई के विरोध में 1 अप्रैल को तहसील स्तर पर तथा 4 अप्रैल को इर्विन चौक पर धरना आंदोलन किया जाएगा. जिसमें गैस सिलेंडर व दुपहिया वाहनों को हार पहनाकर आंदोलन की शुरुआत की जाएगी. वही 4 अप्रैल को इर्विन चौक पर पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर, दर्यापुर के विधायक बलवंत वानखडे तथा पूर्व विधायक प्रा. विरेंद्र जगताप की अगुआई में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा तीव्र धरना प्रदर्शन किया जायेगा.

Related Articles

Back to top button