![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2023/10/Untitled-32-copy-5-623x470.jpg?x10455)
अमरावती/दि.17– आदि सतगुरु की सतशिष्या गृहस्थी संत माताश्री परमोक्षवासी संत गंगाबाई तुलसीराम चांडक 7 अक्टूबर को स्वर्गवास हो गया. उनके द्वारा बताए गए सत्संग की जानकारी व अनुभूति सभी को हो, इसके लिए 12 दिन से सत्संगत, पदगायन, मंगल, राम स्मरण शुरु है. इस उपरांत विशेष रूप से 18 और 19 अक्टूबर को सत्संगत का आयोजन किया है. 18 को दोपहर 3 से 5 बजे तक सतसंगत, शाम 7.30 से रात 10.30 बजे तक सतसंगत व जागरण तथा 19 अक्टॅबर को सुबह 8 से 11 बजे तक सतसंगत, 11 बजे के बाद उत्सव व महाप्रसाद का आयोजन किया है. श्री लोहाणा महाजनवाडी, बुटी प्लॉट, गुरुद्वारा के पास, राजापेठ पुलिस स्टेशन के पीछे, अमरावती में आयोजित उक्त कार्यक्रम तथा उत्सव में उपस्थिति दर्शाने का अनुरोध रामपाल, जगतपाल, विजय, एवं श्रीराम हॉस्पिटल के डॉ.एन.टी.चांडक, चांडक हॉस्पिटल के डॉ.पवन चांडक ने किया है.