-
कोरोना व लॉकडाऊन के मद्देनजर लिया गया फैसला
अमरावती प्रतिनिधि/ दि. 22– लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा अमरावती शहर सहित तहसील को कंटेनमेंट झोन घोषित करते हुए 22 फरवरी की शाम 8 बजे से 1 मार्च की सुबह 6 बजे तक लॉकडाऊन घोषित कर दिया गया है. इस बात के मद्देनजर अमरावती कृषि उत्पन्न बाजार समिति द्वारा 23 फरवरी से 1 मार्च के दौरान फसल मंडी में अनाज की आवक को बंद रखने का निर्णय लिया गया है, ताकि यहां पर भीड़भाड़ की स्थिति ना बने.
इस संदर्भ में एक परिपत्रक जारी करते हुए मंडी प्रशासन ने सभी किसानों से आह्वान किया है कि वे आगामी 1 मार्च तक अपनी उपज लेकर फसल मंडी ना आएं.