कल से जिले की सभी शालाओं में गूंजेंगी घंटी
कक्षा पहली से लेकर सभी कक्षाओं में शुरु होगी ऑफलाइन पढाई
* सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रहेगा प्रतिबंध, कोविड नियमों का पालन करना होगा अनिवार्य
अमरावती/दि.30- राज्य सरकार द्बारा इससे पहले की गई घोषणा के मुताबिक कल बुधवार 1 दिसंबर को राज्य की सभी शालाओं के ऑफलाइन पढाई का काम शुरु हो जाएगा. जिसके तहत कक्षा पहली से लेकर आगे की सभी कक्षाओं को खोले जाने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में कल से शहर सहित जिले की सभी शालाओं में शालेय घंटी की गूंज सुनाई देंगी.
बता दें कि, राज्य में कोविड संक्रमण के दिनों दिन कम होते असर को देखते हुए राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में कक्षा पहली से चौथी व शहरी क्षेत्रों में कक्षा पहली से सातवी में 1 दिसंबर से ऑफलाइन पढाई शुरु करने का निर्णय राज्य सरकार द्बारा लिया गया था. वहीं इससे पहले ग्रामीण क्षेत्रों में कक्षा पांचवी तथा शहरी क्षेत्र में कक्षा आठवी से आगे की कक्षाओं को शुरु कर दिया गया था. किंतु इसी दौरान अब कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन नामक नये वैरियंट की जानकारी सामने आयी. ऐसे में राज्य में सभी शालाएं कब खुलेंगी, इससे लेकर काफी हद तक संभ्रम देखा जा रहा था. किंतु गत रोज ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने स्पष्ट किया कि, फिलहाल राज्य में ओमीक्रॉन वायरस का कोई अस्तित्व या असर नहीं है. ऐसे में राज्य सरकार द्बारा की गई पूर्व घोषणा के अनुरुप ही राज्य की सभी शालाओं को 1 दिसंबर को खोल दिया जाएगा. हालांकि फिलहाल शालाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा और सभी शालाओं में कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों का बेहद कडाई के साथ पालन करना अनिवार्य रहेगा. जिसके लिए राज्य सरकार द्बारा नई गाईड लाईन जारी की गई है. जिसका सभी शालाओं को अनिवार्य तौर पर पालन करना होगा. ऐसे में लंबे समय बाद शहर सहित जिले की शालाओं में नौनिहालों की मौजूदगी दिखाई देंगी. हालांकि यह अभी तय नहीं है कि, मौजूदा स्थिति में कितने अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार हो पाते है. क्योंकि दुनिया भर से कोविड वायरस के नये स्वरुप को लेकर मिल रही खबरों को देखते हुए अभिभावकों में इस वायरस को लेकर काफी हद तक चिंता का माहौल है.