अमरावती

हक के पट्टे के लिए विधानभवन पर 28 को मोर्चा

गुरुदेव युवा संघ के नेतृत्व में धड़क मोर्चा का आयोजन

यवतमाल/दि.24- अजंती पारधी बेडा गांव के नागरिक गत 70 वर्षों से वहीं यवतमाल शहर की ईंट भट्टी परिसर के नागरिक भी विगत अनेक वर्षों से हक के पट्टे से वंचित है. पट्टे न होने से उन्हेें सरकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा जिसके चलते यहां के नागरिक व गुरुदेव युवा संघ के नेतृत्व में महसूल मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील से भेेंट कर निवेदन सौंपा गया.
नागपुर स्थित रविभवन में मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील को दिए गए निवेदन में कहा गया है कि यहां के नागरिकों को हक के पट्टेे न होने के कारण मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है. उन्हें किसी भी प्रकार की शासकीय मदद नहीं मिलती. इस मांग के लिए 28 दिसंबर 2022 को नागपुर के विधानभवन पर गुरुदेव युवा संघ के नेतृत्व में धड़क मोर्चा का आयोजन किया गया है. मोर्चे में यवतमाल जिले की 16 तहसीलों के पारधी समाज व दिव्यांगों की अनेक समस्याएं हल करने हेतु एवं यवतमाल शहर के पट्टे का प्रश्न हल करने के लिए इस मोर्चे का आयोजन किया गया है. यह जानकारी गुुुरुदेव युवा संघ के अध्यक्ष मनोज गेडाम ने दी. गरीब जनता की मांगे पूर्ण होने तक स्वस्थ नहीं बैठने की बात मनोज गेडाम ने निवेदन में कही है. मोर्चा में हजारों की संख्या में दिव्यांग व अजंती, कापरा पारधी बेडा, आसेगांव घारफल मुकुंदपुर व अन्य पारधी समाज से उपस्थित रहने कहा गया है.

Related Articles

Back to top button