अमरावती

आंगनवाडी-बालवाडी कर्मचारियों की विभिन्न मांगो को लेकर निकाला मोर्चा

आईटक संलग्नित हजारों महिला कर्मचारी हुई शामिल

अमरावती /दि.7– महाराष्ट्र राज्य आंगनवाडी बालवाडी कर्मचारी युनियन आईटक व कृती समिती व्दारा विविध मांगो को लेकर आज इर्विन चौक से जिलाधिकारी तक भव्य मोर्चा निकाला गया. इस मोर्चे में संगठन से जुडी 4 हजार से अधिक कर्मचारी महिलाए शामील हुई.
बता दें कि इस जिले की आंगनवाडी-बालवाडी की 4635 कर्मचारियों व्दारा 4 दिसंबर से पुरे महाराष्ट्र में आंगनवाडी-बालवाडी सेविकाओं वेतन वृध्दि करने, कर्मचारियों को स्थायी रुप से कायम करने सहित अनेक मांगो को लेकर कामबंद आंदोलन शुरू है. जिसके कारण जिले में 2646 आंगनवाडी को ताले लगे हुए है. जिसके कारण जिले के 1 लाख 50 हजार से अधिक बालकों का पोषण आहार वितरण बंद है. अपनी विभिन्न मांगो को लेकर आज 7 दिसंबर को सुबह 11 बजे स्थानीय इर्विन चौक स्थित डॉ, बाबासाहब का अभिवादन कर मोर्चा निकाला गया. यह मोर्चा गर्ल्स हाईस्कूल चौक से होता हुआ जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचा. यहां पर मोर्चे में शामिल कर्मचारी युनियन की सदस्यों व्दारा जिलाधिकारी के सामने अपनी मांगे रखी गई.

Related Articles

Back to top button